ETV Bharat / state

हिल स्टेशन पचमढ़ी का मौसम हुआ खुशनुमा,पर्यटकों का लगा जमावड़ा,दस डिग्री तक लुढ़का पारा

Temperature drop in hill station Pachmarhi: ठंड अपने पूरे शबाब पर पहुंच रही है. ऐसे में एमपी की हिल स्टेशन पचमढ़ी में पारा लगातार गिर रहा है. पर्यटक इस ठंडे मौसम को देखने और घूमने के लिए पहुंच रहे हैं.दिन और रात के तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है.

MP News
हिल स्टेशन पचमढ़ी का मौसम हुआ खुशनुमा
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 9, 2023, 11:10 PM IST

हिल स्टेशन पचमढ़ी का मौसम हुआ खुशनुमा

नर्मदापुरम। मध्य प्रदेश की हिल स्टेशन पचमढ़ी में इन दिनों पर्यटकों का जमावड़ा लगा हुआ है. बड़ी संख्या में पर्यटक यहां पर इस ठंडे मौसम को देखने और घूमने के लिए पहुंच रहे हैं. पचमढ़ी में दिन और रात के तापमान में आई गिरावट के चलते यहां मौसम खुश नुमा बना हुआ है.

वीकेंड की छुट्टियां मनाने पहुंचे पर्यटक: इन दिनों पचमढ़ी के सभी होटल बुक हो चुके हैं. साथ ही लोग वीकेंड पर छुट्टियां मनाने के लिए परिवार सहित भी पहुंच रहे हैं. मध्य प्रदेश के अलावा अन्य राज्यों से पर्यटक यहां पहुंच रहे हैं. इस समय पचमढ़ी के न्यूनतम तापमान में भी गिरावट दर्ज हुई है. तापमान में गिरावट के चलते पचमढ़ी में दिनभर कोहरा छाया हुआ है. लोग अपने घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं, वहीं बाहर से पहुंचने वाले सैलानी ठंड का मजा लेने के लिए पचमढ़ी पहुंच रहे हैं.

पारा लुढ़का मौसम सुहाना: लगातार मौसम परिवर्तन के साथ क्षेत्र में ठंड का असर देखने को मिल रहा है. वहीं जिले में यदि तापमान की बात की जाए तो मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे में 3.1 डिग्री न्यूनतम तापमान की गिरावट दर्ज हुई है. गुरुवार को रात का तापमान जिले में 17.7 डिग्री दर्ज हुआ था तो वहीं शुक्रवार को रात का तापमान 14.6 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है. हिल स्टेशन पचमढ़ी ने इन दिनों कोहरे की चादर ओढ़ ली है. दिन भर पचमढ़ी में कोहरा छाए रहने से पर्यटक भी इसका लुत्फ उठा रहे हैं.

ये भी पढ़ें:

कई स्पॉट हैं खूबसूरत: नर्मदापुरम जिले में स्थित पचमढ़ी में पर्यटन के हिसाब से घूमने के लिए बहुत सारे स्पॉट हैं. जहां बाहर से पहुंचने वाले पर्यटक यहां घूमने पहुंचते हैं. पचमढ़ी में धूपगढ़, चौरागढ़, पांडव गुफा, बी फॉल , महादेव मंदिर काफी प्रसिद्ध हैं. इनका दीदार करने के लिए पर्यटक दूर-दूर से यहां आते हैं.

हिल स्टेशन पचमढ़ी का मौसम हुआ खुशनुमा

नर्मदापुरम। मध्य प्रदेश की हिल स्टेशन पचमढ़ी में इन दिनों पर्यटकों का जमावड़ा लगा हुआ है. बड़ी संख्या में पर्यटक यहां पर इस ठंडे मौसम को देखने और घूमने के लिए पहुंच रहे हैं. पचमढ़ी में दिन और रात के तापमान में आई गिरावट के चलते यहां मौसम खुश नुमा बना हुआ है.

वीकेंड की छुट्टियां मनाने पहुंचे पर्यटक: इन दिनों पचमढ़ी के सभी होटल बुक हो चुके हैं. साथ ही लोग वीकेंड पर छुट्टियां मनाने के लिए परिवार सहित भी पहुंच रहे हैं. मध्य प्रदेश के अलावा अन्य राज्यों से पर्यटक यहां पहुंच रहे हैं. इस समय पचमढ़ी के न्यूनतम तापमान में भी गिरावट दर्ज हुई है. तापमान में गिरावट के चलते पचमढ़ी में दिनभर कोहरा छाया हुआ है. लोग अपने घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं, वहीं बाहर से पहुंचने वाले सैलानी ठंड का मजा लेने के लिए पचमढ़ी पहुंच रहे हैं.

पारा लुढ़का मौसम सुहाना: लगातार मौसम परिवर्तन के साथ क्षेत्र में ठंड का असर देखने को मिल रहा है. वहीं जिले में यदि तापमान की बात की जाए तो मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे में 3.1 डिग्री न्यूनतम तापमान की गिरावट दर्ज हुई है. गुरुवार को रात का तापमान जिले में 17.7 डिग्री दर्ज हुआ था तो वहीं शुक्रवार को रात का तापमान 14.6 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है. हिल स्टेशन पचमढ़ी ने इन दिनों कोहरे की चादर ओढ़ ली है. दिन भर पचमढ़ी में कोहरा छाए रहने से पर्यटक भी इसका लुत्फ उठा रहे हैं.

ये भी पढ़ें:

कई स्पॉट हैं खूबसूरत: नर्मदापुरम जिले में स्थित पचमढ़ी में पर्यटन के हिसाब से घूमने के लिए बहुत सारे स्पॉट हैं. जहां बाहर से पहुंचने वाले पर्यटक यहां घूमने पहुंचते हैं. पचमढ़ी में धूपगढ़, चौरागढ़, पांडव गुफा, बी फॉल , महादेव मंदिर काफी प्रसिद्ध हैं. इनका दीदार करने के लिए पर्यटक दूर-दूर से यहां आते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.