ETV Bharat / state

MP Narmadapuram शिकायत पर पुलिस कार्रवाई नहीं होने से नाराज युवक ने जहरीला पदार्थ पीया, अस्पताल में भर्ती - पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप

नर्मदापुरम जिले की सिवनी मालवा थानान्तर्गत आने वाले कोलीपुरा में एक युवक ने पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं किये जाने से नाराज होकर जहरीला पदार्थ खाकर खुदकुशी का प्रयास (Angry youth consumed poisonous) किया. उसे गंभीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. युवक के पिता शम्भू बाथव ने बताया कि उनके पुत्र के ससुराल वाले लगातार प्रताड़ित कर रहे थे. विगत दिवस उसके साथ मारपीट भी की थी. जिसके बाद उनके द्वारा सिवनी मालवा थांने में मामला भी दर्ज कराया था.

Angry youth consumed poisonous
नर्मदापुरम नाराज युवक ने जहरीला पदार्थ पीया
author img

By

Published : Nov 18, 2022, 7:56 PM IST

नर्मदापुरम। पीड़ित परिजनों ने बताया कि शुक्रवार को भी दोपहर में ससुराल पक्ष के लोगों द्वारा युवक के साथ गालीगलौज की गई. इसके बाद युवक सिवनी मालवा थाना पहुंचा और पुलिसकर्मियों को पूरी बात बताई. पुलिस कर्मियों से साथ में चलने को कहा. जिस पर पुलिसकर्मियों द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई. युवक ने थाने में बोलकर आया था कि मैं जहर खा लूंगा. जब पुलिस नहीं आई तो युवक ने जहर खाकर खुद की जान देने का प्रयास किया.

नर्मदापुरम नाराज युवक ने जहरीला पदार्थ पीया

युवक का अस्पताल में उपचार जारी : जानकारी के मुताबिक श्रवण बाथव पिता शम्भू बाथव कोलीपुरा का निवासी है. जिसके द्वारा जहरीला पदार्थ खा लिया गया. तबीयत बिगड़ने के बाद उसे स्थानीय अस्पताल ले गए, जहां उसका उपचार जारी है. घटना की जानकारी मिलने पर सिवनी मालवा थाने से पुलिस भी अस्पताल पहुंची एवं युवक के बयान दर्ज किये गए.

100 फीट ऊंची पानी की टंकी पर चढ़ी महिला, सुसाइड की कोशिश, पुलिस ने सुरक्षित नीचे उतारा

पुलिस जांच जारी है : इस मामले में एसडीओपी सौम्या अग्रवाल का कहना है कि श्रवण बाथव का ससुरालियों से विवाद हुआ था. मारपीट भी हुई थी. जिस पर पुलिस द्वारा मामला दर्ज किया गया था. आज श्रवण बाथव उन आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए थाने गए थे. चूंकि गिरफ्तारी नहीं हो पाई, जिस पर उन्होंने जहर पी लिया. पूरे मामले की जांच की जा रही है.

नर्मदापुरम। पीड़ित परिजनों ने बताया कि शुक्रवार को भी दोपहर में ससुराल पक्ष के लोगों द्वारा युवक के साथ गालीगलौज की गई. इसके बाद युवक सिवनी मालवा थाना पहुंचा और पुलिसकर्मियों को पूरी बात बताई. पुलिस कर्मियों से साथ में चलने को कहा. जिस पर पुलिसकर्मियों द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई. युवक ने थाने में बोलकर आया था कि मैं जहर खा लूंगा. जब पुलिस नहीं आई तो युवक ने जहर खाकर खुद की जान देने का प्रयास किया.

नर्मदापुरम नाराज युवक ने जहरीला पदार्थ पीया

युवक का अस्पताल में उपचार जारी : जानकारी के मुताबिक श्रवण बाथव पिता शम्भू बाथव कोलीपुरा का निवासी है. जिसके द्वारा जहरीला पदार्थ खा लिया गया. तबीयत बिगड़ने के बाद उसे स्थानीय अस्पताल ले गए, जहां उसका उपचार जारी है. घटना की जानकारी मिलने पर सिवनी मालवा थाने से पुलिस भी अस्पताल पहुंची एवं युवक के बयान दर्ज किये गए.

100 फीट ऊंची पानी की टंकी पर चढ़ी महिला, सुसाइड की कोशिश, पुलिस ने सुरक्षित नीचे उतारा

पुलिस जांच जारी है : इस मामले में एसडीओपी सौम्या अग्रवाल का कहना है कि श्रवण बाथव का ससुरालियों से विवाद हुआ था. मारपीट भी हुई थी. जिस पर पुलिस द्वारा मामला दर्ज किया गया था. आज श्रवण बाथव उन आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए थाने गए थे. चूंकि गिरफ्तारी नहीं हो पाई, जिस पर उन्होंने जहर पी लिया. पूरे मामले की जांच की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.