नर्मदापुरम/छिंदवाड़ा/शाजापुर। सतपुड़ा टाइगर रिजर्व एवं टाइगर स्ट्राइक फोर्स पश्चिम मंडल छिंदवाड़ा की टीम ने दमुआ के भारका गांव से एक युवक को बाघ की खाल व अन्य अंगों के साथ गिरफ्तार किया था. जिसे नर्मदापुरम न्यायालय में पेश किया गया. वहीं शाजापुर के नेहरू स्मृति वन में वन्य प्राणी जंगली सूअर का शिकार कर उसका मांस पकाने का मामला सामने आया है. मामले में मुखबिर की सूचना पर वन विभाग की शिकायत पर लालघाटी पुलिस ने आठ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. जिनमें से अभी तक 6 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है और 2 आरोपी अभी भी फरार हैं.
आरोपी को कोर्ट में किया पेश: दरअसल मुखबिर की सूचना पर भोपाल टाइगर स्ट्राइक फोर्स सतपुड़ा टाइगर रिजर्व एवं पश्चिम वन मंडल छिंदवाड़ा की टीम को सूचना मिली थी की दमुआ के भारका के गांव में एक युवक के पास बाघ की खाल व अंग है. जिसे लेकर सूचना के आधार पर संयुक्त टीम ने कारवाई की. मौके से ग्राम भारका से महेश को बाघ की खाल व अंगों के साथ पकड़ा है. वहीं आरोपी को एसटीआर और टाइगर स्ट्राइक फोर्स के अधिकारियों ने कोर्ट में पेश किया है.
जिले में और भी हो चुकी बाघ के शिकार की घटना
- एक अक्टूबर 2022 को वन विभाग की टीम को पेंच नेशनल पार्क के बफर जोन से लगी पेंच नदी में बाघ का शव मिला था.
- पेंच पार्क के कुंभपानी सर्किल के कोना पिंडरई और साजपानी बीट में इससे पहले भी शिकार के मामले सामने आ चुके हैं.
- वर्ष 2022 में ही तीनखेड़ा के पास कुएं में डूबने से तेंदुए की मौत. चौरई से लगे खुटिया में नीलगाय कुएं में गिरने से मौत हो गई थी. अभी हाल ही में एक चीतल का शिकार करने के बाद इसका सर फेंक दिया था.
- 2021 से यह बड़े मामले छिन्दवाड़ा में आए सामने.
- 5 अगस्त को पश्चिम वनमंडल के अंतर्गत सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के बफर क्षेत्र में करंट फैलाकर बाघ का शिकार हुआ था. जनवरी माह में बाघ का शिकार किया था. 24 अगस्त को पेंच नेशनल पार्क के बफर जोन से लगे मेघदौन गांव के डोला पांजरा तालाब में तेंदुए का शव मिला था. यहां पर तेंदुए का शिकार करने के बाद इसे तालाब में फेंक दिया था. पांढुर्ना के पास भी एक बाघ के शिकारी के आरोपी को पकड़ा था. दिसंबर 2021 में दक्षिण वनमंडल के वन परिक्षेत्र कन्हान बीट के भूतनसावंगी में बाघ का शव मिला था.
Balaghat Crime News बाघ की खाल सहित 8 गिरफ्तार, नोटों की बारिश कराने का अंधविश्वास बना वजह
शाजापुर में में भी हुई कार्रवाई: शाजापुर में वन अमले को मुखबिर से सूचना मिली कि नेहरू स्मृति वन में कुछ लोग जंगली जानवर को मारकर उसे पका रहे हैं. इस पर डिप्टी रेंजर अशोक सिंह बघेल अमले को साथ लेकर मौके पर पहुंचे. रेंजर ने लालघाटी थाने पर फोन लगाकर पुलिस बल मंगाया और वन विभाग और पुलिस की टीम ने दो अलग-अलग रास्तों से आरोपियों की घेराबंदी की. मौके पर मौजूद आठ लोगों में से चार आरोपियों को पकड़ लिया गया और चार भागने में सफल हो गए. गिरफ्तार आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने सभी 6 आरोपियों को जेल भेज दिया है. सभी आरोपी जमानत पर बाहर आ गए.