होशंगाबाद। प्रदेश में यास तूफान का असर साफ नजर आने लगा है. यहां कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ जोरदार बारिश हुई. साथ ही बारिश के साथ ओले गिरने की भी खबर है. हवा की रफ्तार तेज होने के कारण होशंगाबाद में कई जगह पेड़ गिरने के कारण जाम की स्थिति बनी रही. इसके अलावा भोपाल और सागर में भी तेज हवाओं के साथ बारिश दर्ज की गई. मौसम विभाग के मुताबिक इस बार तय समय से जल्द मानसून (monsoon) आने का अनुमान है.
कहां कैसा रहा मौसम
बता दें कि जबलपुर, में भी बादल छाए हुए हैं, जबकि इंदौर और ग्वालियर में मौसम सामान्य दर्ज किया गया है. वहीं भोपाल, सागर और होशंगाबाद में तेज हवा के साथ बारिश दर्ज की गई. भोपाल में बारिश के साथ कई इलाकों में ओले गिरने की खबर है.
होशंगाबाद में तेज हवाओं के साथ जोरदार बारिश
दरअसल, मौसम विभाग द्वारा 24 घंटे में तेज हवाओं के साथ बारिश का अनुमान जताया गया. एडवाइजरी जारी होने के बाद होशंगाबाद संभाग सहित कई स्थानों पर बारिश की चेतावनी दी गई थी. जिसके बाद जिले भर में कई जगह तेज हवाओं के साथ जोरदार बारिश और कई जगह ओले भी गिरे. हालांकि इस दौरान बिजली के तारों पर पेड़ गिरने से लोगों को बिना बिजली के काफी दिक्कतों का भी सामना करना पड़ा. बता दें कि इन दिनों कई किसानों की मूंग की फसल भी सूखकर तैयार है. बारिश और ओलो के चलते मूंग की फसल को काफी नुकसान होने की संभावना है.
इस बार जल्द आ सकता है मानसून
मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिन प्रदेश के कई हिस्सों में तेज हवाओं के साथ बारिश का अनुमान जताया गया है. इसके अलावा विभाग ने अनुमान जताया है कि आगामी 17 जून तक प्रदेश में मानसून आने की उम्मीद है. मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक यास तूफान के कारण इस बार मानसून (monsoon) के निर्धारित समय से पहले आने की उम्मीद जताई गई है