होशंगाबाद। इटारसी के ऑडिटोरियम में कोरोना वॉरियर्स के लिए सम्मान समारोह आयोजित किया गया. यह आयोजन किराना व्यापार महासंघ इटारसी और डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन ऑफ इटारसी के तत्वाधान में हुआ. इस अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और विधायक डॉ सीताशरण शर्मा थे.
कोरोना संक्रमण की रोकथाम में दिनरात अपनी ड्यूटी निभाने वाले सभी विभाग के कर्मचारियों का स्वागत कर सम्मान किया गया. इस मौके पर कोरोना वॉरियर्स को प्रशस्ति पत्र देकर मुख्य अतिथि ने सम्मानित किया.
इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ आदित्य सिंह, एसडीएम सतीश राय, तहसीलदार तृप्ति पटेरिया, तहसीलदार रितु भार्गव, नायब तहसीलदार विनय ठाकुर, एसडीओपी महेंद्र मालवीय, टीआई डी.एस. चौहान, सीएमओ सीपी राय, डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी चिकित्सालय के अधीक्षक ए.के. शिवानी सहित किराना व्यापार महासंघ के अध्यक्ष गोविंद बांगड़, पंकज राठौर सहित समस्त व्यापार महासंघ के पदाधिकारियों द्वारा डॉक्टरों, पुलिस और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहित पत्रकारों को सम्मानित किया गया.
कार्यक्रम में सभी अतिथि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए और मास्क लगाकर मंच पर दिखाई दिए. उल्लेखनीय हैं कि इटारसी में कोरोना संकमित 37 मिले थे. इनमें से 3 की मौत और बाकी सभी स्वस्थ हो गए हैं. जिले में अभी कोई भी कोरोना संक्रमित मरीज नहीं है.