ETV Bharat / state

नर्मदापुरम पहुंचे राजेंद्र शुक्ल, कहा-नर्मदा एक्सप्रेस वे बनने से होगा क्षेत्र का विकास, मंत्री की पीसी में सोते नजर आए विधायक - सोते दिखे भाजपा विधायक प्रेमशंकर वर्मा

Minister Rajendra Shukla Visit Narmadapuram: जनसंपर्क मंत्री राजेंद्र शुक्ल एक दिवसीय दौरे पर नर्मदापुरम पहुंचे. उन्होंने कहा कि नर्मदा एक्सप्रेस वे बनने से नर्मदापुरम क्षेत्र का तेजी से विकास होगा. जिससे रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे.

Minister Rajendra Shukla Visit Narmadapuram
नर्मदापुरम पहुंचे राजेंद्र शुक्ल
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 24, 2023, 8:20 AM IST

Updated : Sep 24, 2023, 8:31 AM IST

नर्मदापुरम पहुंचे राजेंद्र शुक्ल

नर्मदापुरम। ''मध्य प्रदेश में निवेश, लगातार उद्योग क्षेत्र एवं इन्वेस्टर समिट के चलते उद्योग एवं अन्य क्षेत्रों में मध्यप्रदेश की धरती को फायदा मिला है. साथ ही चंबल एक्सप्रेस वे, एवं नर्मदा एक्सप्रेस वे बनने से यहां पर उद्योग क्षेत्र में एवं रोजगार की संभावनाएं बढ़ेंगी.'' यह बात एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे जन संपर्क मंत्री राजेंद्र शुक्ल ने पत्रकारों से कही. एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे जनसंपर्क मंत्री राजेंद्र शुक्ल ने भारतीय जनता पार्टी द्वारा किए गए काम एवं मध्य प्रदेश में हुए विकास को लेकर चर्चा की.

मध्य प्रदेश के क्षेत्र में औद्योगिक क्रांति लाना बाकी: राजेंद्र शुक्ल ने चर्चा के दौरान कहा कि ''मध्य प्रदेश के क्षेत्र में औद्योगिक क्रांति लाना बाकी है, बहुत तेजी से निवेश आया है. इसमें कोई दो राय नहीं है. 15 लाख करोड़ से ज्यादा के निवेश मध्य प्रदेश की धरती पर लगातार हो रहे हैं.'' उन्होंने बताया कि ''रेलवे लाइन बिछाई जा रही है, हवाई जहाज के लिए हवाई अड्डे बनाए जा रहे हैं, मध्य प्रदेश में भी उन इलाकों में लोग आसानी से उद्योग स्थापित कर सके हैं, बेरोजगारी और गरीबी दूर करने में इससे मदद कर मिली है.''

जमीनों की कीमत बढ़ेगी: राजेंद्र शुक्ल ने बताया "चंबल एक्सप्रेस जहां बन रहा है उस जगह करोड़ों की कीमती जमीन फालतू पड़ी हुई है, वहां पर चंबल एक्सप्रेस वे बनेगा तो बाकी जमीन इंडस्ट्री के लिए उपलब्ध हो जाएगी. वहां औद्योगिक क्षेत्र डेवलप होंगे. जब नर्मदा एक्सप्रेस बनेगा तो अगल-बगल के इलाकों की जमीनों की कीमत भी बढ़ेगी, साथ ही जिस प्रकार दिल्ली मुंबई कॉरिडोर हैं वैसे ही चंबल एक्सप्रेस व नर्मदा एक्सप्रेस वे बनेगा, जिससे इस क्षेत्र का विकास होगा.''

Also Read:

Premshankar Verma
सोते दिखे भाजपा विधायक प्रेमशंकर वर्मा

सोते नजर आए विधायक: जनसंपर्क मंत्री राजेंद्र शुक्ल जब प्रेसवार्ता में भाजपा सरकार के द्वारा प्रदेश में किये गये विकास कार्यों की जानकारी दे रहे थे, उसी दौरान सिवनी मालवा के भाजपा विधायक प्रेमशंकर वर्मा मंत्री के बगल में बैठकर पूरे समय सोते नजर आये. विधायक को सोते देख उनके पास बैठे रीवा जिले की सेमरिया विधानसभा के भाजपा विधायक केपी त्रिपाठी ने कई बार उन्हें नींद से जगाया.

नर्मदापुरम पहुंचे राजेंद्र शुक्ल

नर्मदापुरम। ''मध्य प्रदेश में निवेश, लगातार उद्योग क्षेत्र एवं इन्वेस्टर समिट के चलते उद्योग एवं अन्य क्षेत्रों में मध्यप्रदेश की धरती को फायदा मिला है. साथ ही चंबल एक्सप्रेस वे, एवं नर्मदा एक्सप्रेस वे बनने से यहां पर उद्योग क्षेत्र में एवं रोजगार की संभावनाएं बढ़ेंगी.'' यह बात एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे जन संपर्क मंत्री राजेंद्र शुक्ल ने पत्रकारों से कही. एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे जनसंपर्क मंत्री राजेंद्र शुक्ल ने भारतीय जनता पार्टी द्वारा किए गए काम एवं मध्य प्रदेश में हुए विकास को लेकर चर्चा की.

मध्य प्रदेश के क्षेत्र में औद्योगिक क्रांति लाना बाकी: राजेंद्र शुक्ल ने चर्चा के दौरान कहा कि ''मध्य प्रदेश के क्षेत्र में औद्योगिक क्रांति लाना बाकी है, बहुत तेजी से निवेश आया है. इसमें कोई दो राय नहीं है. 15 लाख करोड़ से ज्यादा के निवेश मध्य प्रदेश की धरती पर लगातार हो रहे हैं.'' उन्होंने बताया कि ''रेलवे लाइन बिछाई जा रही है, हवाई जहाज के लिए हवाई अड्डे बनाए जा रहे हैं, मध्य प्रदेश में भी उन इलाकों में लोग आसानी से उद्योग स्थापित कर सके हैं, बेरोजगारी और गरीबी दूर करने में इससे मदद कर मिली है.''

जमीनों की कीमत बढ़ेगी: राजेंद्र शुक्ल ने बताया "चंबल एक्सप्रेस जहां बन रहा है उस जगह करोड़ों की कीमती जमीन फालतू पड़ी हुई है, वहां पर चंबल एक्सप्रेस वे बनेगा तो बाकी जमीन इंडस्ट्री के लिए उपलब्ध हो जाएगी. वहां औद्योगिक क्षेत्र डेवलप होंगे. जब नर्मदा एक्सप्रेस बनेगा तो अगल-बगल के इलाकों की जमीनों की कीमत भी बढ़ेगी, साथ ही जिस प्रकार दिल्ली मुंबई कॉरिडोर हैं वैसे ही चंबल एक्सप्रेस व नर्मदा एक्सप्रेस वे बनेगा, जिससे इस क्षेत्र का विकास होगा.''

Also Read:

Premshankar Verma
सोते दिखे भाजपा विधायक प्रेमशंकर वर्मा

सोते नजर आए विधायक: जनसंपर्क मंत्री राजेंद्र शुक्ल जब प्रेसवार्ता में भाजपा सरकार के द्वारा प्रदेश में किये गये विकास कार्यों की जानकारी दे रहे थे, उसी दौरान सिवनी मालवा के भाजपा विधायक प्रेमशंकर वर्मा मंत्री के बगल में बैठकर पूरे समय सोते नजर आये. विधायक को सोते देख उनके पास बैठे रीवा जिले की सेमरिया विधानसभा के भाजपा विधायक केपी त्रिपाठी ने कई बार उन्हें नींद से जगाया.

Last Updated : Sep 24, 2023, 8:31 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.