होशंगाबाद। जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा अपने निजी दौरे पर होशंगाबाद पहुंचे. जहां उन्होंने राजगढ़ के ब्यावरा में हुए घटनाक्रम पर जवाब देते हुए कहा कि बीजेपी कार्यकर्ताओं ने महिला अधिकारियों के साथ दुर्व्यवहार किया.
मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि संघ की यही संस्कृति है. महिला प्रशासनिक अधिकारी कलेक्टर और डिप्टी कलेक्टर की चोटी पकड़कर खींचना, कमर पर लात मार देना यह दुव्यवहार है. उन्होंने कहा कि वे समझते हैं कि इससे ज्यादा अभद्र व्यवहार नहीं हो सकता. इसकी जितनी निंदा की जाए वह कम है.
पीसी शर्मा ने कहा कि आजादी के समय महात्मा गांधी के नेतृत्व में कांग्रेसी जब जेल में गए और कानून तोड़े थे. उस समय उन्हें कानून तोड़ना था. उस वक्त बीजेपी और संघ का एक आदमी नहीं आया. आज इस तरह के कायरता पूर्ण काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर एक महिला पर अटैक हुआ है. हम यह देखेंगे कि उनके खिलाफ कोई कार्रवाई ना हो और हम उनके पीछे हैं. संघ को मानने के सवाल पर मंत्री शर्मा ने कहा कि संघ की क्या यही संस्कृति है. वहीं उन्होंने कहा कि हमको तो पूरे मध्यप्रदेश में ऐसे ही अधिकारी चाहिए जो दबंगों को और कानून तोड़ने वाले से निपट सके.