ETV Bharat / state

दूध व्यापारियों के लिए खुशखबरी, दो रूपए बढ़े दाम - hoshangabad latest news

होशंगाबाद जिले में दूध के भाव बढ़ने से व्यापारियों ने खुशी की लहर है. बता दें कि दूध के दामों में 2 रूपए प्रति लीटर के हिसाब से बढ़ोतरी हुई है.

Milk prices increased by two rupees in hoshangabad
दूध व्यापारियों के लिए खुशखबरी
author img

By

Published : Jan 13, 2020, 7:13 PM IST

होशंगाबाद। दूध के दामों में बढ़ोतरी होने से दूध का व्यापार करने वाले ग्रामीणों को फायदा होगा. बता दें कि दूध शीत केंद्र पर दूध पहुंचाने वाले ग्रामीणों को प्रति लीटर 2 रूपए अधिक दाम मिलेगी.

दूध व्यापारियों के लिए खुशखबरी

उल्लेखनीय है कि कीरतपुर दुग्ध शीत केंद्र से करीब 3000 लीटर दूध रोजाना सांची दूध संघ भोपाल को भेजा जाता है. यहां कई लोग दूध का व्यापार करते हैं, दूध के दामों बढ़ोतरी होने से दूध बेचने में खुशी की लहर है. कीरतपुर दुग्ध शीत केंद्र प्रभारी बीआर आठनेरे ने बताया कि 650 रुपए प्रति किलो फेट से बढ़ाकर 680 रुपए प्रति किलो फेट किया गया है.

होशंगाबाद। दूध के दामों में बढ़ोतरी होने से दूध का व्यापार करने वाले ग्रामीणों को फायदा होगा. बता दें कि दूध शीत केंद्र पर दूध पहुंचाने वाले ग्रामीणों को प्रति लीटर 2 रूपए अधिक दाम मिलेगी.

दूध व्यापारियों के लिए खुशखबरी

उल्लेखनीय है कि कीरतपुर दुग्ध शीत केंद्र से करीब 3000 लीटर दूध रोजाना सांची दूध संघ भोपाल को भेजा जाता है. यहां कई लोग दूध का व्यापार करते हैं, दूध के दामों बढ़ोतरी होने से दूध बेचने में खुशी की लहर है. कीरतपुर दुग्ध शीत केंद्र प्रभारी बीआर आठनेरे ने बताया कि 650 रुपए प्रति किलो फेट से बढ़ाकर 680 रुपए प्रति किलो फेट किया गया है.

Intro:होशंगाबाद इटारसी के दूध अचीत केंद्र पर दूध प्रदाय करने वाले ग्रामीणों को अब प्रति लीटर ₹2 अधिक मिलेगा उल्लेखनीय है कि यहां लगे दुग्ध अचीत केंद्र से भारी मात्रा में दूध का कलेक्शन कर साक्षी दुग्ध संघ भोपाल भेजा जाता है।Body:उल्लेखनीय है कीरतपुर दुग्ध शीत केंद्र से करीब 3000 लीटर दूध रोजाना सांची दूध संघ भोपाल को भेजा जाता है यहां पर कई गांव के लोग अपना दूध लेकर यहां पहुंचते हैं अब उन्हें ₹2 प्रति लीटर के भाव से अधिक दाम मिलेगा।Conclusion:इस दूध कलेक्शन सेंटर पर भैंस के अलावा गाय कभी दूध बड़ी संख्या में कलेक्शन किया जाता है। प्रतिशत के हिसाब से इसमें नई दर अब लागू की गई है।
बाईट
बी आर आठनेरे कीरतपुर दुग्ध शीत केंद्र प्रभारी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.