ETV Bharat / state

भोपाल सांची दुग्ध संघ को क्षमता से अधिक दूध भेज रहा कीरतपुर दुग्ध संघ

author img

By

Published : Feb 10, 2020, 4:57 PM IST

Updated : Feb 10, 2020, 6:40 PM IST

होशंगाबाद के इटारसी से भोपाल सांची दूध केंद्र में जरूरत से ज्यादा दूध भेजने को लेकर किसानों और यहां के अधिकारियों के चेहरे पर खुशी साफ नजर आ रही है.

Kiratpur Milk Union
कीरतपुर दुग्ध संघ

होशंगाबाद। इटारसी के कीरतपुर में दुग्ध शीत केंद्र से भोपाल सांची दूध केंद्र में क्षमता से ज्यादा दूध पहुंचाए जाने को लेकर यहां के कर्मचारी, अधिकारी और किसान खुश नजर आ रहे हैं. जहां एक ओर दूध के बढ़ते दाम से किसानों में दूध के प्रति जागरूकता आई है. वहीं भोपाल दुग्ध संघ के दिए गए टारगेट से कई ऊपर इटारसी से दूध भोपाल भेजा जा रहा है.

कीरतपुर दुग्ध संघ


कीरतपुर शीत दुग्ध केंद्र के अनुसार 35 सौ लीटर हर दिन दूध का टारगेट दिया गया है. जिसे यहां के अधिकारी 4300 लीटर हर दिन भोपाल कलेक्शन करके दूध भेज रहे हैं. करीब 800 लीटर अतिरिक्त दूध भेजने से यहां के अधिकारियों का टारगेट तो पूरा हो ही गया है वहीं दूसरी ओर किसानों में पशु धन की बढ़ोतरी भी हुई है. जिसकी वजह से यहां पर प्रतिदिन भारी संख्या में दूध का कलेक्शन किया जा रहा है.

होशंगाबाद। इटारसी के कीरतपुर में दुग्ध शीत केंद्र से भोपाल सांची दूध केंद्र में क्षमता से ज्यादा दूध पहुंचाए जाने को लेकर यहां के कर्मचारी, अधिकारी और किसान खुश नजर आ रहे हैं. जहां एक ओर दूध के बढ़ते दाम से किसानों में दूध के प्रति जागरूकता आई है. वहीं भोपाल दुग्ध संघ के दिए गए टारगेट से कई ऊपर इटारसी से दूध भोपाल भेजा जा रहा है.

कीरतपुर दुग्ध संघ


कीरतपुर शीत दुग्ध केंद्र के अनुसार 35 सौ लीटर हर दिन दूध का टारगेट दिया गया है. जिसे यहां के अधिकारी 4300 लीटर हर दिन भोपाल कलेक्शन करके दूध भेज रहे हैं. करीब 800 लीटर अतिरिक्त दूध भेजने से यहां के अधिकारियों का टारगेट तो पूरा हो ही गया है वहीं दूसरी ओर किसानों में पशु धन की बढ़ोतरी भी हुई है. जिसकी वजह से यहां पर प्रतिदिन भारी संख्या में दूध का कलेक्शन किया जा रहा है.

Intro:होशंगाबाद। इटारसी स्थित कीरतपुर स्थित दूध शीत केंद्र से भोपाल सांची दूध केंद्र क्षमता से अधिक दूध पहुंचाए जाने को लेकर यहां के कर्मचारी अधिकारी और किसान खुश नजर आ रहे हैं।Body:जहां एक ओर दूध के बढ़ते दाम से किसानों में दूध के प्रति जागरूकता आई है वही भोपाल दुग्ध संघ द्वारा दिए गए टारगेट से कई ऊपर इटारसी से दूध भोपाल भेजा जा रहा है जिसको लेकर यहां के अधिकारी और कर्मचारी सहित अन्य लोग खुश दिखाई दे रहे हैंConclusion:कीरतपुर सीट दुग्ध केंद्र के अनुसार 35 सो लीटर प्रतिदिन दूध का टारगेट दिया गया है जिसे यहां के अधिकारी द्वारा 4300 लीटर प्रतिदिन भोपाल कलेक्शन करके दूध भेजा जा रहा है करीब 800 लीटर अतिरिक्त दूध भेजने से यहां के अधिकारियों का टारगेट तो पूरा हो ही गया है वहीं दूसरी ओर
किसानों में पशु धन की बढ़ोतरी भी हुई है जिसकी वजह से यहां पर प्रतिदिन भारी संख्या में दूध का कलेक्शन किया जा रहा है।
बाईट
बी.आर. आठनकर दूध संघ प्रभारी कीरतपुर
news contributor
Last Updated : Feb 10, 2020, 6:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.