होशंगाबाद। रेलवे कर्मचारियों में इम्युनिटी बढ़ाने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क और सैनिटाइजर का इस्तेमाल करते हुए प्रतियोगिता के सफलतम आठवें दिन में आज पहला मैच और प्रतियोगिता का चौथा क्वार्टर फाइनल मैच हरदा नाइट्रोजन और हंड्रेड डायल मॉर्निंग के बीच खेला गया. जहां हंड्रेड डायल मॉर्निंग क्लब की टीम ने 1-0 से जीत हासिल की.
प्रतियोगिता के 3 क्वार्टर फाइनल मैच कल संपन्न हुए थे, जिसमें कोरोना फाइटर्स इटारसी, गुरुकुल होशंगाबाद और रेलवे बॉयज मास्क इलेवन ने सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली है. वहीं आज का दूसरा मैच यंग कोरोना वॉरियर्स और एनएफसी इम्यून क्लब के मध्य तीसरे स्थान के लिए खेला जाएगा.
आज मैच के मुख्य अतिथि दीप सिंह ठाकुर हरदा जिले के खेल अधिकारी,गोपाल मीना जी RPF यार्ड प्रभारी, हरदा जिले के जिला फुटबॉल संघ के सचिव सुनील पालीवाल, नरेश पाठक और एल्विन, देवेंद्र खाड़े, बलराम, सोनिया, संतोष शुक्ला, प्रीतम, मेवा लाल मंडलेकर ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया.
इसके बाद सैनिटाइजर का मैच शुरु करवाया गया, जहां मैच के रेफरी दीपक परदेसी, पवन उस रेट, राकेश रैकवार, सुदीप चक्रवर्ती, फिरोज अंकुश मसीह एवं सोनू, चिन्ना थे.