होशंगाबाद। डोलरिया रेलवे स्टेशन पर एलपीजी गैस से भरी मालगाड़ी से गैस रिसाव होने लगा. जिसके बाद सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए धीमी गति से सभी ट्रेनों को स्टेशन से निकाला जा रहा है. डोलरिया रेल्वे स्टेशन, इटारसी जंक्शन से महज कुछ ही किलोमीटर की दूरी पर स्थित है.
रेलवे प्रशासन ने किसी प्रकार की अप्रिय घटना को टालने के लिए फायरबिग्रेड को मौके पर बुला लिया है. साथ ही डोलरिया स्टेशन के आसपास के इलाके में किसी के भी आने जाने पर रोक लगा दी गई है.
एलपीजी गैस से भरी मालगाड़ी खंडवा से चलकर इटारसी की ओर आ रही थी. डेढ़ घंटे तक मालगाड़ी को डोलरिया रेलवे स्टेशन रोक दिया गया. इस दौरान होशंगाबाद एसपी, एएसपी एडीएम, तहसीलदार सहित बड़ी संख्या में रेलवे के तमाम अधिकारी मौके पर पहुंच गए.