होशंगाबाद। इटारसी में एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी के नेतृत्व में आबकारी विभाग, पुलिस और राजस्व विभाग ने संयुक्त कार्रवाई की. कार्रवाई करते हुए शहर के अलग अलग इलाके से 140 लीटर अवैध देसी शराब, 24 किलो महुआ लाहन जब्त कर 12 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. जब्त शराब की कीमत डेढ़ लाख रुपए बताई जा रही है.
पुलिस अधीक्षक संतोष गौर एवं जिला आबकारी अधिकारी अभिषेक तिवारी के मार्गदर्शन में आज राजस्व, आबकारी एवं पुलिस की संयुक्त टीम ने कार्रवाई की. कार्रवाई करते हुए इटारसी शहर के चिन्हित अवैध शराब के अड्डों पर दबिश दी गई. सुबह 5 बजे से प्रारंभ इस कार्रवाई में इटारसी के गरीबी लाइन, झुग्गी-झोपड़ी न्यास कॉलोनी, सूरज गंज, बालाजी मंदिर और नाला मोहल्ला क्षेत्र में हाथ भट्टिओं सहित भारी मात्रा में महुआ लाहन और कच्ची शराब जब्त की गई.
1.5 लाख की शराब जब्त
लगभग 3 घंटे चली कार्रवाई में 2400 किलोग्राम महुआ लहान और 140 लीटर हाथ भट्टी शराब जब्त कर आबकारी एक्ट के तहत 12 आरोपियों पर प्रकरण दर्ज किए गए. जब्त शराब एवं अन्य सामग्री की अनुमानित कीमत 1.5 लाख के आसपास है. कार्रवाई के दौरान नायब तहसीलदार विनय ठाकुर, निधि पटेल, थाना प्रभारी राम स्नेही चौहान, आबकारी उप निरीक्षक राजेश साहू, पुलिस उपनिरीक्षक पंकज वाडेकर सहित आरआई एवं पटवारी मौजूद थे.