ETV Bharat / state

लायंस क्लब ने इटारसी अस्पताल को सौंपी 80 पीपीई किट, कोरोना से लड़ने में करेंगी मदद

होशंगाबाद में कोरोना संक्रमण को देखते हुए लायंस क्लब ने गुरूवार को इटारसी के सरकारी अस्पताल में 80 पीपीई कीट सौंपी हैं. वहीं 100 पीपीई किट और प्राप्त हो रही हैं, जिनके मिलने के बाद होशंगाबाद जिला अस्पताल को सौंप दिया जाएगा.

Lions Club handed over eighty PPE kit to Itarsi Hospital
लायंस क्लब ने इटारसी अस्पताल को सौंपी 80 पीपीई किट
author img

By

Published : May 28, 2020, 7:56 PM IST

होशंगाबाद। होशंगाबाद के लिए 180 पीपीई किट स्वीकृत हुई थीं. जिनमें से 80 पीपीई किट की पहली खेप इटारसी अस्पताल आने के बाद गुरुवार को लायंस क्लब्स के पदाधिकारियों और सदस्यों ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय अस्पताल के अधीक्षक डॉ ए.के. शिवानी को सौंपी.

लायंस क्लब के सदस्य अनिल झा ने बताया कि जिला अस्पताल के लिए 100 पीपीई किट और प्राप्त हो रही हैं. जिन्हें जल्द ही होशंगाबाद के लायंस क्लब्स के सदस्य और डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन जिला अस्पताल होशंगाबाद प्रबंधन को सौंपेंगे. इस दौरान डिस्ट्रिक्ट प्रतिनिधि के रूप में जेड सी लायन राज सैनी, एमजेएफ लायन, बीबीआर गांधी, एमजेएफ लायन अशोक लालवानी और लायन अयूब खान मौजूद रहे.

होशंगाबाद। होशंगाबाद के लिए 180 पीपीई किट स्वीकृत हुई थीं. जिनमें से 80 पीपीई किट की पहली खेप इटारसी अस्पताल आने के बाद गुरुवार को लायंस क्लब्स के पदाधिकारियों और सदस्यों ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय अस्पताल के अधीक्षक डॉ ए.के. शिवानी को सौंपी.

लायंस क्लब के सदस्य अनिल झा ने बताया कि जिला अस्पताल के लिए 100 पीपीई किट और प्राप्त हो रही हैं. जिन्हें जल्द ही होशंगाबाद के लायंस क्लब्स के सदस्य और डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन जिला अस्पताल होशंगाबाद प्रबंधन को सौंपेंगे. इस दौरान डिस्ट्रिक्ट प्रतिनिधि के रूप में जेड सी लायन राज सैनी, एमजेएफ लायन, बीबीआर गांधी, एमजेएफ लायन अशोक लालवानी और लायन अयूब खान मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.