होशंगाबाद। जिले के सुहागपुर तहसील के पास सतपुड़ा में टाइगर रिजर्व में सोनभद्र नदी के पास एक तेंदुए का शव मिला है. शव 1-2 दिन पुराना बताया जा रहा है. शव के सभी अंग सुरक्षित होने के चलते किसी शिकार की आशंका नहीं जताई जा रही है.
सतपुरा टाइगर रिजर्व के वन कर्मियों के द्वारा तेंदूए का शव नदी किनारे पड़ा हुआ देखा गया. जिसके बाद वरिष्ठ अधिकारियों को इसकी जानकारी दी गई. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में शिकार की आशंका नहीं जताई गई है. तेंदूए के घिसे हुए दांत और नाखून से प्राकृतिक मौत होने की आशंका है. तेंदूए का शव देर शाम मिलने के चलते अंतिम संस्कार नहीं किया गया.
फिलहाल सतपुडा टाइगर रिजर्व के अधिकारी जांच में जुटे हुए हैं