होशंगाबाद। सिवनी मालवा में कृषि विभाग द्वारा किसानों को दिए जाने वाले अमानक बीज के मामले में अब किसान कांग्रेस आगे आया है. किसान कांग्रेस ने राष्ट्रीय बीज निगम के अमानक बीज किसानों को वितरित किए जाने की जांच को लेकर नायब तहसीलदार महिमा मिश्रा को ज्ञापन सौंपा है. इस सम्बंध में किसान कांग्रेस प्रदेश महासचिव मुकेश पटेल ने बताया कि कृषि विभाग द्वारा राष्ट्रीय बीज निगम के जो बीज किसानों को वितरित किए गए थे, वो अमानक निकले, जिसमें भारी भ्रष्टाचार हुआ है.
उनका कहना है कि 'मक्का, सोयाबीन के अमानक बीज से कांसखेड़ी, तिनस्या, रजोरा, जमानी, पिपलिया आदि गांव के किसानों की 75 प्रतिशत फसल खराब हो गई है. कृषि विभाग लगभग 150 लोगों को ये बीज दिया था, जिसकी सूची उनके पास है. युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष रोशन कावड़े ने कहा कि यदि ऐसे भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई नहीं की गई और किसानों की लागत वापस नहीं की गई तो कांग्रेस आंदोलन और पुतला दहन करेगी.
वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी संजय पाठक का कहना है कि कुछ किसानों ने शिकायत की थी कि उन्होंने मक्के का बीज लिया था जोकि अंकुरित ही नहीं हुए, वरिष्ठ अधिकारियों को इससे अवगत कराया गया है व जांच दल भेजकर जांच कराई जा रही है कि आखिर किन कारणों से बीज नहीं उगे.