होशंगाबाद। पूरे देश में 100 जोड़ी स्पेशल गाड़ियां चलाई जाएंगी. जबलपुर रेलवे बोर्ड ने निर्णय लिया है कि 1 जून से इन 100 गाड़ियों में 73 गाड़ियां मेल एक्सप्रेस और पांच ट्रेनें दुरंतो एक्सप्रेस हैं. इसके अलावा 17 जोड़ी जनशताब्दी और 5 जोड़ी संपर्क क्रांति एक्सप्रेस हैं. इन 100 जोड़ी गाड़ियों में जबलपुर से शुरू होने वाली जबलपुर, हबीबगंज, जनशताब्दी एक्सप्रेस और जबलपुर से नई दिल्ली निजामुद्दीन जाने वाली गोंडवाना एक्सप्रेस को भी शामिल किया गया है.
इसके अलावा जबलपुर स्टेशन से गुजरने वाली 11061 पवन एक्सप्रेस, 11093 महानगरी एक्सप्रेस, 19045 ताप्ती गंगा एक्सप्रेस, 12141 कुर्ला पाटलिपुत्र सुपरफास्ट, संघमित्रा एक्सप्रेस, पटना एक्सप्रेस जबलपुर से निकलेगी. इस संबंध में रेलवे सूत्रों ने बताया कि गाड़ियों के टिकट की बुकिंग एक-दो दिन में शुरू हो जाएगी जो कि आईआरसीटीसी के द्वारा ऑनलाइन किया जाएगा.
गाड़ियों का आरक्षण और अन्य टिकट रेलवे के टिकट विंडो से यात्रियों को प्राप्त नहीं हो सकेगा. इन गाड़ियों को नियमित गाड़ी की जगह स्पेशल गाड़ी के रूप में चलाया जा रहा है. जिसके कारण गाड़ियों का नंबर जिसका प्रथम अंक एक है, उसकी जगह जीरो लगाकर यात्रियों को ऑनलाइन बुक करना होगा. इसी तरह कटनी से कामायनी एक्सप्रेस भी मंडल से होकर गुजरेगी.