होशंगाबाद। मप्र खेल एवं युवा कल्याण विभाग के तत्वावधान में गांधी मैदान पर राज्य स्तरीय अंतर जिला हॉकी प्रतियोगिता का समापन हुआ. प्रतियोगिता का आयोजन हॉकी होशंगाबाद द्वारा किया गया. इस प्रतियोगिता में उमरिया जिले की टीम विजेता रही. इटारसी को उपविजेता से ही संतोष करना पड़ा. दोनों ही टीमों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया. उमरिया ने मैच जीता और इटारसी के लड़कों ने अपने खेल से दर्शकों का दिल जीत लिया.
- ये दिए पुरस्कार
प्रतियोगिता में विजेता टीम उमरिया को विजेता ट्राफी और 3001 रुपए नगद दिए गए. वहीं उपविजेता टीम इटारसी को उपविजेता ट्राफी और 2001 रुपए नगद दिए गए. उमरिया के गोल कीपर को 1100 रुपए से पुरस्कृत किया.
हॉकी प्रतियोगिता में पहुंचे अशोक ध्यानचंद, खिलाड़ियों को बताई बारीकियां
- वरिष्ठों का किया सम्मान
हॉकी होशंगाबाद ने हॉकी खेल में अपना अमूल्य योगदान देने वाले वरिष्ठ हॉकी खिलाड़ी एससी लाल, मो. यूनिस सिद्दीकी, ग्लेडविन अल्फ्रेड और एमके श्रीवास का शॉल एवं श्रीफल से सम्मान किया. दर्शकों के एक वर्ग ने आशीष शर्मा के नेतृत्व में हॉकी होशंगाबाद के अध्यक्ष प्रशांत जैन और सचिव कन्हैया गुरयानी का भी बीच मैदान पर अभिनंदन किया.