ETV Bharat / state

एसडीएम ऑफिस की दीवार पर भारतीय किसान संघ ने चस्पा किया ज्ञापन - Indian Farmers Association itarsi

होशंगाबाद जिले के इटारसी में भारतीय किसान संघ इटारसी ने प्रशासनिक अधिकारियों की हड़ताल की वजह से अपनी मांगों का ज्ञापन एसडीएम कार्यालय के सामने चिपका कर धान के सर्वे की मांग की है.

Itarsi
एसडीएम ऑफिस
author img

By

Published : Sep 22, 2020, 3:10 AM IST

होशंगाबाद। भारतीय किसान संघ इटारसी ने प्रशासनिक अधिकारियों की हड़ताल की वजह से अपनी मांगों का ज्ञापन एसडीएम कार्यालय के सामने चिपका कर धान के सर्वे की मांग की है.

Itarsi
एसडीएम ऑफिस

भारतीय किसान संघ के जिला प्रवक्ता रजत दुबे नें बताया कि विगत दिनों आयी आंधी तूफान से इटारसी तहसील के अंतर्गत अनेकों गांवों में धान की फसल गिर गयी, जिससे अत्यधिक मात्रा में नुकसान हुआ है जिसके सर्वे की मांग को लेकर किसान तहसील कार्यालय पहुंचे, लेकिन कोई प्रशासन के अधिकारी नहीं मिलने से भारतीय किसान संघ नें ज्ञापन को दीवार पर चस्पा किया .

तहसील रूपापुर, बिछुआ, गुर्रा, दमदम, सोनतलाई, कांदई, रामपुर, पाहनवर्री, सिलारी, चिल्लई, केसला,ग्वाड़ी, खापा में अत्यधिक नुकसान है, किसानों को आर्थिक और मानसिक क्षति हुई है लगभग 60-70 प्रतिशत नुकसान हुआ है. किसानों नें 20,000 रू/एकड़ की लागत लगाकर फसल लगायी थी, पर लागत निकालना भी मुश्किल होगा. अनेक किसानों नें कर्ज लेकर फसल की बोनी की थी अब उनके सामने भविष्य में संकट उत्पन्न होगा.

भारतीय किसान संघ नें ज्ञापन के माध्यम से शीघ्र ही पटवारियों को भेज कर सर्वे और राहत राशि प्रदान करें, भारतीय किसान संघ पुन: 3 दिन के बाद तहसील के सामने अनिश्चित काल के लिए धरना प्रदर्शन करेगा जिसकी जबाबदारी प्रशासन की होगी.

होशंगाबाद। भारतीय किसान संघ इटारसी ने प्रशासनिक अधिकारियों की हड़ताल की वजह से अपनी मांगों का ज्ञापन एसडीएम कार्यालय के सामने चिपका कर धान के सर्वे की मांग की है.

Itarsi
एसडीएम ऑफिस

भारतीय किसान संघ के जिला प्रवक्ता रजत दुबे नें बताया कि विगत दिनों आयी आंधी तूफान से इटारसी तहसील के अंतर्गत अनेकों गांवों में धान की फसल गिर गयी, जिससे अत्यधिक मात्रा में नुकसान हुआ है जिसके सर्वे की मांग को लेकर किसान तहसील कार्यालय पहुंचे, लेकिन कोई प्रशासन के अधिकारी नहीं मिलने से भारतीय किसान संघ नें ज्ञापन को दीवार पर चस्पा किया .

तहसील रूपापुर, बिछुआ, गुर्रा, दमदम, सोनतलाई, कांदई, रामपुर, पाहनवर्री, सिलारी, चिल्लई, केसला,ग्वाड़ी, खापा में अत्यधिक नुकसान है, किसानों को आर्थिक और मानसिक क्षति हुई है लगभग 60-70 प्रतिशत नुकसान हुआ है. किसानों नें 20,000 रू/एकड़ की लागत लगाकर फसल लगायी थी, पर लागत निकालना भी मुश्किल होगा. अनेक किसानों नें कर्ज लेकर फसल की बोनी की थी अब उनके सामने भविष्य में संकट उत्पन्न होगा.

भारतीय किसान संघ नें ज्ञापन के माध्यम से शीघ्र ही पटवारियों को भेज कर सर्वे और राहत राशि प्रदान करें, भारतीय किसान संघ पुन: 3 दिन के बाद तहसील के सामने अनिश्चित काल के लिए धरना प्रदर्शन करेगा जिसकी जबाबदारी प्रशासन की होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.