होशंगाबाद। भारतीय किसान संघ ने अपनी मांगों को लेकर प्रदेश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. किसानों की मांग है कि समर्थन मूल्य पर मूंग की खरीदी की जाए, क्योंकि मंडियों में मूंग का रेट काफी नीचे आ गया है. इससे किसानों को बड़ा नुकसान उठाना पड़ रहा है. इसके साथ ही किसान संघ के पदाधिकारियों ने कर्ज माफी का भी मुद्दा उठाया है.
भारतीय किसान संघ के पदाधिकारियों ने मूंग को समर्थन मूल्य पर खरीदने सहित अन्य समस्याओं के निराकरण को लेकर एक रैली निकाली. इस दौरान किसान संघ ने तहसील कार्यालय पहुंचकर अपनी मांगों को लेकर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में किसान संघ ने मांग करते हुए कहा कि मूंग को कृषि उपज मंडियों में 18 सौ से 2000 रुपए प्रति क्विंटल कम मूल्य पर खरीदा जा रहा है, इसलिए सरकार समर्थन मूल्य पर मूंग की खरीदी शुरू करे.
भारतीय किसान संघ के जिला मंत्री संतोष पटवारे ने बताया कि शासन और प्रशासन को पूरा मौका दिया जा चुका है. उन्होंने कहा कि अभी तक मूंग का समर्थन मूल्य तय नहीं किया गया है ना ही खरीदी प्रारंभ की गई है. किसान संघ इससे पहले भी मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन दे चुका है, लेकिन आज तक किसानों की समस्या का समाधान नहीं हुआ है.
उन्होंने कहा कि अगर सरकार इस बार भी किसानों के हितों को नजरअंदाज करती है, तो भारतीय किसान संघ बड़ा आंदोलन करेगा. उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार ने अभी तक किसानों का कर्ज माफ नहीं किया है. इससे हजारों किसान का पैसा रुका हुआ है.