ETV Bharat / state

छापे में भाजपा पदाधिकारी के मकान में मिली अवैध देसी शराब, कार्रवाई से बच रहा आबकारी विभाग

इटारसी में आबकारी टीम की कार्रवाई पर सवाल उठ रहे हैं. टीम ने दो जगह छापे मारे. जिसके यहां 10 पेटी शराब मिली, उसे गिरफ्तार कर लिया लेकिन जिसके यहां 85 पेटी शराब जब्त की गई उसकेखिलाफ कार्रवाई नहीं की गई. क्योंकि जिसके यहां 85 पेटी शराब मिली है, वह भाजपा नेता है. (Illegal liquor in house of a BJP leader) (Excise Department raid in Itarsi)

Excise Department raid in Itarsi
इटारसी में आबकारी विभाग की कार्रवाई
author img

By

Published : Apr 16, 2022, 1:17 PM IST

नर्मदापुरम। जिले के इटारसी में शुक्रवार को आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 2 स्थानों पर छापामार कार्रवाई की. इस दौरान 95 पेटी अवैध देसी शराब जब्त की गई. इसकी कीमत 5 लाख रुपये बताई जा रही है. जिस घर में यह शराब रखी हुई थी, उसे बीजेपी के पदाधिकारी ने किराए से लेकर रखा था, जिसमें करीब 85 पेटी शराब मिली है. आबकारी विभाग ने पहली कार्रवाई में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, वहीं दूसरी ओर जिस मकान को बीजेपी के पदाधिकारी ने किराए पर ले रखा था, उस मामले में अभी जांच बात कही जा रही है, जो आश्चर्यजनक है.

आबकारी विभाग की कार्रवाई पर उठे सवाल : जिला आबकारी विभाग की इस कार्रवाई पर सवाल उठ रहे हैं. जब एक स्थान पर छापामार कार्रवाई कर 10 पेटी अवैध देसी शराब जप्त कर आरोपी आशीष मर्सकोले को गिरफ्तार किया गया तो वहीं दूसरी कार्रवाई में 85 पेटी शराब मिली, जिसमें आबकारी अधिकारी बीजेपी के पदाधिकारी का नाम बताकर मामले की जांच करना बताया जा रहा है. जिले के कलेक्टर के निर्देश पर आबकारी विभाग ने कार्रवाई करते हुए शहर के समीपस्थ मेहरागांव में दो अलग-अलग स्थानों पर छापामार कार्रवाई की थी.

लोकायुक्त ने छिंदवाड़ा जिले में जनपद पंचायत सीईओ को 4 लाख रुपए की रिश्वत लेते दबोचा

दो छापों में मिली 95 पेटी शराब : दोनों छापों में करीब 95 पेटी देसी शराब जब्त की गई. अभी आबकारी विभाग ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. वहीं एक आरोपी की तलाश जारी है. यह कार्रवाई इटारसी के मेहरागांव में दो अलग-अलग स्थानों पर की गई. दो मकानों में यह अवैध शराब रखी हुई थी. आबकारी विभाग के जिला आबकारी अधिकारी अरविंद सागर ने बताया कि यह कार्रवाई कलेक्टर के निर्देश में की गई है. इस कार्रवाई में जिला आबकारी अधिकारी विनोद सल्लाम, आबकारी उप निरीक्षक सुयश फौजदार, राजेश साहू, नीलेश पवार, वासुदेवाचार्य त्रिपाठी, हेमंत चौकसे सहित आबकारी विभाग के अधिकारी कर्मचारी का महत्वपूर्ण योगदान रहा. जिला आबकारी अधिकारी बताया कि मेहरागांव के खेत के मकान में 10 पेटी शराब जप्त की गई. यह शराब आशीष मस्कोले से जब्त की है. इसके अलावा मेहरागांव में एक पटेल के मकान में 85 अवैध देशी शराब जब्त की गई. यह मकान इटारसी के भाजपा के पदाधिकारी बबलू राजवंशी को किराए से दिया गया था. इस मामले में जांच की जा रही है. (Illegal liquor in house of a BJP leader) (Excise Department raid in Itarsi)

नर्मदापुरम। जिले के इटारसी में शुक्रवार को आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 2 स्थानों पर छापामार कार्रवाई की. इस दौरान 95 पेटी अवैध देसी शराब जब्त की गई. इसकी कीमत 5 लाख रुपये बताई जा रही है. जिस घर में यह शराब रखी हुई थी, उसे बीजेपी के पदाधिकारी ने किराए से लेकर रखा था, जिसमें करीब 85 पेटी शराब मिली है. आबकारी विभाग ने पहली कार्रवाई में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, वहीं दूसरी ओर जिस मकान को बीजेपी के पदाधिकारी ने किराए पर ले रखा था, उस मामले में अभी जांच बात कही जा रही है, जो आश्चर्यजनक है.

आबकारी विभाग की कार्रवाई पर उठे सवाल : जिला आबकारी विभाग की इस कार्रवाई पर सवाल उठ रहे हैं. जब एक स्थान पर छापामार कार्रवाई कर 10 पेटी अवैध देसी शराब जप्त कर आरोपी आशीष मर्सकोले को गिरफ्तार किया गया तो वहीं दूसरी कार्रवाई में 85 पेटी शराब मिली, जिसमें आबकारी अधिकारी बीजेपी के पदाधिकारी का नाम बताकर मामले की जांच करना बताया जा रहा है. जिले के कलेक्टर के निर्देश पर आबकारी विभाग ने कार्रवाई करते हुए शहर के समीपस्थ मेहरागांव में दो अलग-अलग स्थानों पर छापामार कार्रवाई की थी.

लोकायुक्त ने छिंदवाड़ा जिले में जनपद पंचायत सीईओ को 4 लाख रुपए की रिश्वत लेते दबोचा

दो छापों में मिली 95 पेटी शराब : दोनों छापों में करीब 95 पेटी देसी शराब जब्त की गई. अभी आबकारी विभाग ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. वहीं एक आरोपी की तलाश जारी है. यह कार्रवाई इटारसी के मेहरागांव में दो अलग-अलग स्थानों पर की गई. दो मकानों में यह अवैध शराब रखी हुई थी. आबकारी विभाग के जिला आबकारी अधिकारी अरविंद सागर ने बताया कि यह कार्रवाई कलेक्टर के निर्देश में की गई है. इस कार्रवाई में जिला आबकारी अधिकारी विनोद सल्लाम, आबकारी उप निरीक्षक सुयश फौजदार, राजेश साहू, नीलेश पवार, वासुदेवाचार्य त्रिपाठी, हेमंत चौकसे सहित आबकारी विभाग के अधिकारी कर्मचारी का महत्वपूर्ण योगदान रहा. जिला आबकारी अधिकारी बताया कि मेहरागांव के खेत के मकान में 10 पेटी शराब जप्त की गई. यह शराब आशीष मस्कोले से जब्त की है. इसके अलावा मेहरागांव में एक पटेल के मकान में 85 अवैध देशी शराब जब्त की गई. यह मकान इटारसी के भाजपा के पदाधिकारी बबलू राजवंशी को किराए से दिया गया था. इस मामले में जांच की जा रही है. (Illegal liquor in house of a BJP leader) (Excise Department raid in Itarsi)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.