होशंगाबाद। आनंद नगर सीनियर कन्या छात्रावास की छात्राएं कलेक्टर के पास पहुंचीं. छात्राओं ने अधीक्षिका पर मारपीट और अभद्र व्यवहार करने के गंभीर आरोप लगाए हैं. अधीक्षिका की बहन द्वारा ट्यूशन पढ़ने के लिए दबाव बनाने का आरोप भी छात्राओं ने लगाया है.
छात्राओं का कहना है कि ट्यूशन पढ़ने से मना करने पर अधीक्षिका उनके साथ गलत व्यवहार कर रही है. छात्राओं ने अधीक्षिका को हटाने की मांग कलेक्टर से की है. छात्रावास की छात्राओं ने ये भी कहा है कि मैडम उन्हें लोहे की स्केल से मारती हैं. लगभग 50 छात्राएं छात्रावास अधीक्षिका और उसकी बहन की शिकायत लेकर कलेक्टर शीलेंद्र सिंह से मिलने पहुंची थीं.
छात्राओं ने कहा कि उनके परिवार से माता-पिता के आने पर उनके साथ ठीक से वर्ताब नहीं किया जाता है और परिजनों को कहती हैं कि अगर आपकी बच्ची कोचिंग नहीं गई, तो उसे छात्रावास से निकाल दिया जाएगा. साथ ही उसकी शिकायत वरिष्ठ अधिकारियों से भी की जाएगी. मामले पर देर शाम कलेक्टर ने बालिकाओं से बात की और हॉस्टल की सहायक अधीक्षक को हटा दिया गया है. वही जांच के आदेश दे दिए गए हैं.