होशंगाबाद। कोरोना अलर्ट को लेकर जहां देशभर के अस्पतालों को सुविधा दी जा रही है, वहीं मुख्यालय के अस्पतालों में सामान्य सुविधाओं का भी अभाव है. यहां आइसोलेशन वार्ड तो बना दिया गया है लेकिन कोरोना मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर तत्काल भोपाल रेफर कर दिया जाता है. क्योंकि जिले के सभी सरकारी अस्पताल में वेंटिलेटर सुविधा का अभाव है. प्रशासन अभी तक मिले सभी 15 पॉजिटिव मरीजों को तुरंत ही भोपाल रेफर कर चुका हैं.
मुख्यालय से भोपाल की दूरी 70 किलोमीटर है. वहीं कोरोना मरीजों के लिए हॉट स्पॉट बना इटारसी से भोपाल की दूरी 85 किलोमीटर है. ऐसे में मध्य प्रदेश सरकार और प्रशासनिक अधिकारी खतरे की अनदेखी कर रहे हैं. इटारसी में लॉकडाउन का सख्ती से पालन नहीं कराया जा रहा हैं.
वहीं इटारसी एसडीएम हरि नारायण और विधायक खुद होम क्वॉरेंटाइन हो गए हैं. ऐसे में शहर की सुरक्षा व्यवस्था भगवान भरोसे ही चल रही हैं. जिला पंचायत सीईओ को इटारसी की जिम्मेदारी दी गई हैं. सूत्र बताते हैं कि उनके ऊपर अन्य जिम्मेदारी होने के कारण मुख्यालय छोड़कर इटारसी नहीं जा पा रहे हैं. जबकि सबसे ज्यादा जरूरत वर्तमान में इटारसी की सुरक्षा व्यवस्था और मरीजों की खोजबीन करने की है. लेकिन स्थानीय प्रशासन इसमें फेल नजर आ रहा है. कोरोना के मरीजों में लगातार इजाफा हो रहा है बीते दिनों में आई रिपोर्ट में केवल इटारसी में ही 15 को रोना पॉजिटिव मिल चुके हैं.