ETV Bharat / state

एजेंसी संचालक की शिकायत पर पुलिस ने तेल से भरे वाहन को किया जब्त, सेल टैक्स विभाग करेगा मामले की जांच - होशंगाबाद पुलिस

होशंगाबाद जिले के सिवनी मालवा में नर्मदा मंदिर के पास स्थित पार्किंग मैदान में इटारसी से माल बेचने पहुंचे एक मिनी ट्रक को पुलिस ने थाने में जब्त कर लिया है. इसके साथ ही ट्रक चालक से पुलिस पूछताछ कर रही है.

Hoshangabad
होशंगाबाद
author img

By

Published : Nov 5, 2020, 3:21 AM IST

होशंगाबाद। मध्यप्रदेश के होशंगाबाद जिले के सिवनी मालवा में नर्मदा मंदिर के पास स्थित पार्किंग मैदान में इटारसी से माल बेचने पहुंचे एक मिनी ट्रक को पुलिस ने थाने में जब्त कर लिया है. इसके साथ ही ट्रक चालक से माल लाने के बारे में जानकारी ली गई है.

दरअसल ट्रक से माल बेचने आये व्यापारी को पुलिस ने थाना में बुलाया इस दौरान खबर लगते ही सिवनी मालवा सहित बानापुरा के किराना व्यापारी थाने पहुंच गए. व्यापारियों ने बताया की सपोला कम्पनी सहित अन्य कई कंपनियों के माल बाहर से बिना बिल के शहर में बेचने के लिए लाए जा रहे हैं. जबकि शहर में पूर्व से कंपनियों द्वारा डिस्ट्रीब्यूटर नियुक्त किये गये है, और इटारसी से आकर उन गाड़ी वालों द्वारा कम रेट पर माल कच्चे बिल पर बिना ई बिल के सप्लाई किया जा रहा है. ऐसे में टैक्स चोरी करने की आशंका है और कंपनी के निर्धारित रेट से कम पर माल बेचा जा रहा है.

सिवनी मालवा के एजेंसी संचालक द्वारा बताया गया की बाहर से आने वाला माल बिना बिल का आता है, और व्यापारियों को सस्ता माल दिया जाता है, जिसके चलते दुकानदार उनसे माल नहीं खरीदते हैं. इस संबध में थाना प्रभारी संजय चौकसे ने बताया की व्यापारियों की शिकायत पर गाड़ी की जांच की गई जिसमें ड्राइवर के पास माल से सम्बंधित कोई बिल नहीं मिला है.वहीं चालक के पास कुछ खाली लिफाफे मिले है जिसे जब्त कर लिया गया है, और सेल टैक्स विभाग को सूचित कर दिया गया है.

होशंगाबाद। मध्यप्रदेश के होशंगाबाद जिले के सिवनी मालवा में नर्मदा मंदिर के पास स्थित पार्किंग मैदान में इटारसी से माल बेचने पहुंचे एक मिनी ट्रक को पुलिस ने थाने में जब्त कर लिया है. इसके साथ ही ट्रक चालक से माल लाने के बारे में जानकारी ली गई है.

दरअसल ट्रक से माल बेचने आये व्यापारी को पुलिस ने थाना में बुलाया इस दौरान खबर लगते ही सिवनी मालवा सहित बानापुरा के किराना व्यापारी थाने पहुंच गए. व्यापारियों ने बताया की सपोला कम्पनी सहित अन्य कई कंपनियों के माल बाहर से बिना बिल के शहर में बेचने के लिए लाए जा रहे हैं. जबकि शहर में पूर्व से कंपनियों द्वारा डिस्ट्रीब्यूटर नियुक्त किये गये है, और इटारसी से आकर उन गाड़ी वालों द्वारा कम रेट पर माल कच्चे बिल पर बिना ई बिल के सप्लाई किया जा रहा है. ऐसे में टैक्स चोरी करने की आशंका है और कंपनी के निर्धारित रेट से कम पर माल बेचा जा रहा है.

सिवनी मालवा के एजेंसी संचालक द्वारा बताया गया की बाहर से आने वाला माल बिना बिल का आता है, और व्यापारियों को सस्ता माल दिया जाता है, जिसके चलते दुकानदार उनसे माल नहीं खरीदते हैं. इस संबध में थाना प्रभारी संजय चौकसे ने बताया की व्यापारियों की शिकायत पर गाड़ी की जांच की गई जिसमें ड्राइवर के पास माल से सम्बंधित कोई बिल नहीं मिला है.वहीं चालक के पास कुछ खाली लिफाफे मिले है जिसे जब्त कर लिया गया है, और सेल टैक्स विभाग को सूचित कर दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.