ETV Bharat / state

'खाकी' हुई दागदार: शादी का झांसा देकर SI ने किया दुष्कर्म, पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज, जांच शुरू

होशंगाबाद में SI राजन सिंह गुर्जर पर शादी का झांसा देकर रेप का आरोप लगा है. महिला की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है

RAPED ACCUSED SI
'खाकी' हुई दागदार
author img

By

Published : Aug 11, 2021, 9:05 PM IST

Updated : Aug 11, 2021, 9:59 PM IST

होशंगाबाद। जिले में 12 घंटे के अंदर पुलिसकर्मियों के खिलाफ दो जगह FIR दर्ज की गईं. एक अपराध में सब इंस्पेक्टर राजन सिंह गुर्जर पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोप लगा है. वहीं दूसरा मामले में एक सब इंस्पेक्टर, महिला प्रधान आरक्षक सहित दो पुलिसकर्मियों के खिलाफ ब्लैक मेलिंग और डरा-धमकाकर पैसे ऐंठने का केस दर्ज हुआ.

इटारसी की एक महिला को शादी का झांसा देकर रामपुर थाना प्रभारी राजन सिंह गुर्जर कई दिनों तक दैहिक शोषण करता रहा. वहीं जब महिला ने शादी की बात कही तो राजन सिंह गुर्जर अपने वादे से मुकर गया. जिसके बाद महिला ने इटारसी थाना और महिला थाना होशंगाबाद में शिकायत आवेदन दिया. महिला ने आवेदन में अपने साथ होने वाली सभी घटनाओं को लिखा. थाना प्रभारी के खिलाफ धारा-376 के तहत मामला दर्ज किया गया है. बताया जा रहा है कि महिला इटारसी के नाला मोहल्ला की रहने वाली है और शादीशुदा है.

पीड़ित महिला ने दी जानकारी

'जब गुर्जर इटारसी थाने में पदस्थ थे, तब उनसे मेरी मुलाकात हुई थी, मैं किसी मामले की रिपोर्ट दर्ज कराने यहां आई थी, इस दौरान राजन सिंह गुर्जर से संपर्क हुआ. उन्होंने मेरा नंबर लिया और बाद में बातचीत के दौरान अश्लील मैसेज करना शुरू कर दिया, मैंने कहा कि मेरे पति मेरे साथ नहीं रहते हैं, तब थानेदार ने कहा कि मैं भी अपने परिवार से दूर हूं और तीन साल से उन्हें छोड़ चुका हूं. तुम भी अपने पति को छोड़कर मेरे साथ रहो, मैं जिदंगी भर तुम्हारी मदद करूंगा और जब मैं किसी थाने का इंचार्ज बन जाऊंगा तब साथ भी रख लूूंगा. मुझे मेरे बच्चे पालना था, इस वजह से मैं गुर्जर की बातों में आ गई. इस झांसे के बाद थानेदार गुर्जर कभी तवानगर रिसोर्ट, किसी परीचित के घर और तिलकसिंदूर ले गए, जहां मेरे साथ गलत काम किया गया. इस दौरान गुर्जर की रामपुर थाना में पदस्थापना हो गई, इसके बाद उन्होंने बातचीत करना, मोबाइल उठाना बंद कर दिया.'

जेल से छूटकर फिर नाबालिग को करने लगा परेशान, इंस्टाग्राम पर मैसेज कर दी एसिड फेंकने की धमकी

महिला ने कहा- मेरे पास सबूत हैं

आरोपी के बातचीत बंद करने के बाद महिला ने थाने में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. महिला ने कहा कि उसके पास गुर्जर के मैसेज, फोटो और अन्य सबूत भी हैं, उन्होंने आर्थिक मदद देने के नाम पर मेरा शोषण किया है.

'महिला ने शिकायत की थी कि 4-5 महीने पहले राजन सिंह गुर्जर ने शादी का झांसा देकर उसका शारीरिक शोषण किया. शिकायत के बाद मामला दर्ज कर लिया गया है. महिला थाना पुलिस मामले की विवेचना कर रही है.' -अवधेश प्रताप सिंह, एएसपी

होशंगाबाद। जिले में 12 घंटे के अंदर पुलिसकर्मियों के खिलाफ दो जगह FIR दर्ज की गईं. एक अपराध में सब इंस्पेक्टर राजन सिंह गुर्जर पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोप लगा है. वहीं दूसरा मामले में एक सब इंस्पेक्टर, महिला प्रधान आरक्षक सहित दो पुलिसकर्मियों के खिलाफ ब्लैक मेलिंग और डरा-धमकाकर पैसे ऐंठने का केस दर्ज हुआ.

इटारसी की एक महिला को शादी का झांसा देकर रामपुर थाना प्रभारी राजन सिंह गुर्जर कई दिनों तक दैहिक शोषण करता रहा. वहीं जब महिला ने शादी की बात कही तो राजन सिंह गुर्जर अपने वादे से मुकर गया. जिसके बाद महिला ने इटारसी थाना और महिला थाना होशंगाबाद में शिकायत आवेदन दिया. महिला ने आवेदन में अपने साथ होने वाली सभी घटनाओं को लिखा. थाना प्रभारी के खिलाफ धारा-376 के तहत मामला दर्ज किया गया है. बताया जा रहा है कि महिला इटारसी के नाला मोहल्ला की रहने वाली है और शादीशुदा है.

पीड़ित महिला ने दी जानकारी

'जब गुर्जर इटारसी थाने में पदस्थ थे, तब उनसे मेरी मुलाकात हुई थी, मैं किसी मामले की रिपोर्ट दर्ज कराने यहां आई थी, इस दौरान राजन सिंह गुर्जर से संपर्क हुआ. उन्होंने मेरा नंबर लिया और बाद में बातचीत के दौरान अश्लील मैसेज करना शुरू कर दिया, मैंने कहा कि मेरे पति मेरे साथ नहीं रहते हैं, तब थानेदार ने कहा कि मैं भी अपने परिवार से दूर हूं और तीन साल से उन्हें छोड़ चुका हूं. तुम भी अपने पति को छोड़कर मेरे साथ रहो, मैं जिदंगी भर तुम्हारी मदद करूंगा और जब मैं किसी थाने का इंचार्ज बन जाऊंगा तब साथ भी रख लूूंगा. मुझे मेरे बच्चे पालना था, इस वजह से मैं गुर्जर की बातों में आ गई. इस झांसे के बाद थानेदार गुर्जर कभी तवानगर रिसोर्ट, किसी परीचित के घर और तिलकसिंदूर ले गए, जहां मेरे साथ गलत काम किया गया. इस दौरान गुर्जर की रामपुर थाना में पदस्थापना हो गई, इसके बाद उन्होंने बातचीत करना, मोबाइल उठाना बंद कर दिया.'

जेल से छूटकर फिर नाबालिग को करने लगा परेशान, इंस्टाग्राम पर मैसेज कर दी एसिड फेंकने की धमकी

महिला ने कहा- मेरे पास सबूत हैं

आरोपी के बातचीत बंद करने के बाद महिला ने थाने में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. महिला ने कहा कि उसके पास गुर्जर के मैसेज, फोटो और अन्य सबूत भी हैं, उन्होंने आर्थिक मदद देने के नाम पर मेरा शोषण किया है.

'महिला ने शिकायत की थी कि 4-5 महीने पहले राजन सिंह गुर्जर ने शादी का झांसा देकर उसका शारीरिक शोषण किया. शिकायत के बाद मामला दर्ज कर लिया गया है. महिला थाना पुलिस मामले की विवेचना कर रही है.' -अवधेश प्रताप सिंह, एएसपी

Last Updated : Aug 11, 2021, 9:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.