होशंगाबाद। एक बार फिर ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ है. आबकारी विभाग इटारसी ने नेशनल हाईवे के ढाबों में अवैध शराब की खबर के बाद कार्रवाई की है. आबकारी विभाग ने सुखतवा से इटारसी के दर्जन भर ढाबों पर कार्रवाई करते हुए अवैध देशी शराब और बीयर जब्त की है. पकडी गई देशी शराब और बियर की कीमत 30 से 35 हजार रूपये बताई जा रही है. यह कार्रवाई आबकारी के उप निरीक्षक सुयश फौजदार ने की है.
यह भी पढ़े- शराब ठेकेदारों के आगे नतमस्तक प्रशासन, किसान कांग्रेस कार्यकर्ताओं को भेजा जेल
इस दौरान पांच प्रकरण दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से 123 देशी शराब के पाव और 33 बियर सहित एक बियर की पेटी जब्त की गई. इसके अलावा हिरण चापडा के पास से अवैध देशी शराब जब्त की गई. जब्त शराब की कीमत पर 30 से 35 हजार रूपये बताई जा रही है.
सुखतवा से इटारसी तक ढाबों में की कार्रवाई
आबकारी विभाग ने देर शाम को सुखतवा से इटारसी तक हाईवे के दर्जन भर ढाबों पर छापामार कार्रवाई करते हुये अवेध शराब जब्त कय दो आरोपी को पकडने में सफलता प्राप्त की है.