होशंगाबाद। जिले की सिवनी-मालवा तहसील से लगातार चोरी के मामले सामने आ रहे हैं. नाहरकोला गांव में एक साथ पांच घरों में हुई चोरी से सभी के होश उड़े हुए हैं. इन घरों से चोर जेवरात, पैसे, मोबाइल सहित कई जरुरी समान चुरा कर ले गए. घटना की सूचना के बाद पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरु कर दी है.
घर के लोगों ने बताया कि चोरों ने इतनी शातिर तरीके से घटना को अंजाम दिया कि किसी को कानों-कान खबर तक नहीं लगी. हालांकि चोर अपना कंबल एक घर में ही छोड़ गए. गांव के शिवराम बरखेड़िया ने बताया कि उनके घर से 45 हजार रूपये और सोने की अंगूठी पर चोरों ने हाथ साफ किया है. इसी तरह गांव के अन्य कई लोगों के यहां भी चोरी वारदातें सामने आई हैं.
एक महीनें पहले पूर्व थाना प्रभारी अजय तिवारी के घर से भी लाखों रुपए की चोरी हुई थी. लेकिन पुलिस अभी तक चोरों को पकड़ने में नाकाम नजर आ रही है. स्थानीय लोगों ने पुलिस चोरी की बढ़ती घटनाओं पर सख्त से सख्त कदम उठाने की मांग की है.