होशंगाबाद। आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत मंगलवार को कलेक्टर धनंजय सिंह सभी विभागों के कर्मचारियों और अधिकारियों के साथ पथरोटा पहुंचे और ग्राम पंचायत में अपना दरबार लगाया. साथ ही उन्होंने ग्रामीणों की समस्या सुनी और उनके निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश भी दिए.
इस दौरान कलेक्टर ने पथरोटा पांडू खेड़ी सहित अन्य गांवों का दौरा भी किया और ग्रामीणों की समस्या सुनी. ग्रामीणों की समस्याओं के निराकरण के लिए कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए साफ कहा कि लापरवाही करने वाले कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.