होशंगाबाद। जिले के होमगार्ड जवान आने वाली बाढ़ आपदा की तैयारी को लेकर प्रशिक्षण ले रहे हैं. होशंगाबाद के सेठानी घाट पर होमगार्ड के जवानों को आपदा से बचने के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है. आपदा के समय में यह आपदा मित्र, होमगार्ड जवानों के साथ तैनात रहेंगे.
200 आपदा मित्रों को प्रशिक्षण
होमगार्ड डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट आर.के.एस चौहान ने बताया कि जिले में आपदा मित्र योजना के अंतर्गत आपदा मित्रों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. विभिन्न आपदाओं से निपटने के लिए लगभग 200 युवाओं को होमगार्ड जवान प्रशिक्षण दे रहे हैं. आपदा के दौरान यह आपदा मित्र तैनात रहेंगे ओर लोगों की मदद करेंगे. होमगार्ड जवानों के साथ यह आपदा मित्र ड्यूटी करते नजर आएंगे.
पहली बार दी जा रही ट्रेनिंग
आर.के.एस चौहान ने जानकारी दी कि समाजसेवी में रुचि रखने वाले और कौशल तैराक युवाओं को इस कार्य में जोड़ा गया है. सभी आपदा मित्रों की जानकारी होमगार्ड कार्यालय में रखी गई है. सांथ ही इन्हें आपदा से बचने के लिए सामान उपलब्ध कराया गया है. जरूरत पड़ने पर सभी आपदा मित्रों को कॉल करके बुलाया जा सकता है. प्रशिक्षण के दौरान इन आपदा मित्रों को हर विधा में निपुण किया जा रहा है. यह पहला अवसर है, जब इस तरह का प्रशिक्षण होमगार्ड द्वारा युवाओं को दिया जा रहा.
सतर्कताः monsoon आने से पहले बाढ़ से निपटने की हो रही तैयारी
बता दें, आगामी 15 जून से मानसून दस्तक देने वाला है. जिसको ध्यान में रखते हुए जिन संभावित सैनिकों को तैनात किया जाना है, उन सैनिकों का प्रथम रिफ्रेशर कोर्स शुरू हो चुका है. जिला स्तर में 15-15 सैनिकों को नर्मदा के सेठानी घाट पर प्रशिक्षण दिया जा रहा है.