होशंगाबाद। जिले के इटारसी में रविवार को मुस्लिम समाज में ईद मिलाद-उन-नबी का जुलूस धूमधाम से निकाला गया, वहीं कौमी एकती की मिसाल पेश करते हुए हिंदू संगठनों ने उनका भव्य स्वागत किया.
कौमी एकता की मिसाल
मुस्लिम समाज ने ईद मिलाद-उन-नबी पर पूरे शहर में जुलूस निकाला. जुलूस जैसे ही जय स्तंभ चौक पर पहुंचा तो मुस्लिम समाज के धर्मगुरुओं ने हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए. जिससे पूरा वातावरण देश भक्ति से ओतप्रोत हो गया. वहीं जगह-जगह हिन्दू संगठनों ने जुलूस का स्वागत किया गया.