होशंगाबाद। लगातार बारिश के चलते जिले के नदी नाले उफान पर आ गए हैं. जहां इटारसी के मेहरागांव नदी पुल के ऊपर 1 से 2 फुट पानी आने के बाद लोगों की सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है. वहीं इटारसी के बंगलिया नाले पर बारिश का पानी आने के बाद लोग पुलिया को पार करते देखे गए. वहीं तेज बारिश से शहर की कई कॉलोनियों में जल भराव की स्थिति बन गई.
जिले में एक से दो घंटे की बारिश से शहर की साफ सफाई और नगरपालिका प्रशासन की पोल खुल गई है. लगातार बारिश से शहर सहित आसपास नदी नाले उफान पर आ गए. लगातार हो रही बारिश के बीच लोग जानबूझकर जान जोखिम में डालकर इटारसी के बंगलिया नाले को पार करते देखा जा रहा है. यहां पुलिस बल तैनात नहीं होने से कुछ युवक सेल्फी लेते नजर आए. इस तरह की सेल्फी जानलेवा साबित हो सकती है.
मौसम विभाग के अलर्ट के बाद जिले में तेज बारिश का दौर चल रहा है. शहर में रूक रूककर बारिश हो रही है. बारिश से किसानों की फसल धान और सोयाबीन को फायदा होगा. वहीं नाले उफान पर आने से यातायात बाधित हो गया है. जिसके चलते लोग केवल शॉर्टकट रास्ते की वजह से नाले को पार करने का जोखिम उठा रहे हैं.