होशंगाबाद। जिले में दो साल से जहां लोग बारिश-बारिश चिल्ला रहे थे, वहीं इस साल यहां बादल जमकर बरसे हैं. बारिश इतनी हुई है कि औसत 800 मिलीमीटर से ज्यादा दर्ज की जा चुकी है.
इस साल बारिश ने जमकर बरसकर लोगों के घाव पर मरहम लगाया है. अब तक औसतन जहां 1 जून से 30 सितंबर के बीच 1155 मिमी होती थी, वहीं इस साल अब तक 1954 मिमी बारिश दर्ज की जा चुकी है. जो कि औसतन से करीब 800 मिलीमीटर ज्यादा है. साथ ही इस बार तवा बांध के गेट भी खोले गए हैं.
एक तरफ लोग जिले में हुई झमाझम बारिश से खुश है. वहीं दूसरी तरफ बारिश से निचले हिस्से में और फसलों की तबाही से लोग परेशान भी हैं . मौसम विभाग के अनुसार इस सप्ताह भी बारिश जारी रहने के आसार हैं.