ETV Bharat / state

हाय ये बारिश ! खुशहाली भी, परेशानी भी - hoshangabad news

होशंगाबाद में पिछले दो सालों से सूखा पड़ रहा था लेकिन इस साल जमकर हुई बारिश ने इस पर मरहम तो लगाया लेकिन ज्यादा बारिश ने फसलें तबाह कर दी हैं.

हाय, ये बारिश! खुशहाली भी, परेशानी भी!
author img

By

Published : Oct 1, 2019, 11:33 AM IST

Updated : Oct 1, 2019, 1:13 PM IST

होशंगाबाद। जिले में दो साल से जहां लोग बारिश-बारिश चिल्ला रहे थे, वहीं इस साल यहां बादल जमकर बरसे हैं. बारिश इतनी हुई है कि औसत 800 मिलीमीटर से ज्यादा दर्ज की जा चुकी है.

हाय ये बारिश ! खुशहाली भी, परेशानी भी

इस साल बारिश ने जमकर बरसकर लोगों के घाव पर मरहम लगाया है. अब तक औसतन जहां 1 जून से 30 सितंबर के बीच 1155 मिमी होती थी, वहीं इस साल अब तक 1954 मिमी बारिश दर्ज की जा चुकी है. जो कि औसतन से करीब 800 मिलीमीटर ज्यादा है. साथ ही इस बार तवा बांध के गेट भी खोले गए हैं.

एक तरफ लोग जिले में हुई झमाझम बारिश से खुश है. वहीं दूसरी तरफ बारिश से निचले हिस्से में और फसलों की तबाही से लोग परेशान भी हैं . मौसम विभाग के अनुसार इस सप्ताह भी बारिश जारी रहने के आसार हैं.

होशंगाबाद। जिले में दो साल से जहां लोग बारिश-बारिश चिल्ला रहे थे, वहीं इस साल यहां बादल जमकर बरसे हैं. बारिश इतनी हुई है कि औसत 800 मिलीमीटर से ज्यादा दर्ज की जा चुकी है.

हाय ये बारिश ! खुशहाली भी, परेशानी भी

इस साल बारिश ने जमकर बरसकर लोगों के घाव पर मरहम लगाया है. अब तक औसतन जहां 1 जून से 30 सितंबर के बीच 1155 मिमी होती थी, वहीं इस साल अब तक 1954 मिमी बारिश दर्ज की जा चुकी है. जो कि औसतन से करीब 800 मिलीमीटर ज्यादा है. साथ ही इस बार तवा बांध के गेट भी खोले गए हैं.

एक तरफ लोग जिले में हुई झमाझम बारिश से खुश है. वहीं दूसरी तरफ बारिश से निचले हिस्से में और फसलों की तबाही से लोग परेशान भी हैं . मौसम विभाग के अनुसार इस सप्ताह भी बारिश जारी रहने के आसार हैं.

Intro:होशंगाबाद । पिछले 2 साल से सूखा पड़ने के बाद तीसरे साल इंद्रदेव इतने मेहरबान हुए की जिला का सूखा खत्म कर दिया प्रकृति की अनदेखी करने वाले प्रकृति ने इतना पानी दे दिया है कि औसत बारिश से 800 मिलीमीटर अधिक बारिश हो चुकी है ।


Body:2 साल से पड़ रहे सूखे के घाव पर बारिश ने ऐसा मलहम लगाई है कि जिला पानी पानी हो गया प्रकृति की अनदेखी करने के बाद में प्रक्रति कितने मेहरबान हुए की औसतन जो की 1 जून से 30 सितंबर के बीच 1155 मिमी होती है उससे कई गुना अधिक बारिश हो चुकी है आज से रैनी सीजन सामान्य का समाप्त हो जाता है लेकिन अभी भी जिले में तेज बारिश का दौर जारी है । जिले में अभी तक 1954 मिलीमीटर बारिश दर्ज की जा चुकी है जोकि जिले की ऑस्टन बारिश से करीब 800 मिलीमीटर अधिक है ज्यादा है देर से आए मानसून ने जिले में जमकर बरसा और 2 साल से खाली तवा बांध का पेट भर कई बार गेट खुलवा दिए जो अभी भी खुले हुये है ।लगातार बारिश के कारण हुई तो जिले में कई जगह निचली बस्तियों में पानी तभाई मचाई थी । लगातार बारिश से सोयाबीन और दलहनी फसल खराब होने की आशंका के चलते अन्य दाताओं के माथे पर चिंता की लकीरें देखी जा सकती है मौसम विभाग के अनुसार अभी भी बंगाल की खाड़ी में भी लगातार सिस्टम बन रहा है जिससे इस सप्ताह भी बारिश का दौर जारी रहने का अनुमान है ।


Conclusion:
Last Updated : Oct 1, 2019, 1:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.