ETV Bharat / state

Heavy Rain IN Narmadapuram: इटारसी में बाढ़ के हालात, जलस्तर बढ़ने से तवा डैम के 9 गेट 10 फिट तक खोले गए

नर्मदापुरम में जारी मूसलधार वर्षा के चलते इटारसी शहर बाढ़ की चपेट में आ गया. तवा डैम का जलस्तर बढ़ने से 13 गेटों में से 9 गेटों को 10 फिट तक खोल दिया गया है. 30949 क्यूमेक्स पानी को बांध से छोड़ा जा रहा है. पानी छोड़ने के बाद निचली बस्तियों में अलर्ट जारी किया गया है. (Flood Situation in Itarsi)

9 Gates of Tawa Dam Opened
तवा डैम के 9 गेट 10 फिट तक खोले गए
author img

By

Published : Jul 15, 2022, 1:53 PM IST

नर्मदापुरम। मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम जिले के इटारसी में भारी बारिश के चलते कई इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई है. कई नदी नाले उफान पर आ गए हैं. जिसकी वजह से कई गांव के संपर्क टूट गया है. तवा डैम का जलस्तर भी बढ़ गया है. गुरुवार को जहां तवा डैम के 7 गेट खोले गए थे. वहीं आज शुक्रवार को करीब 13 गेटों में से 9 गेटों को 10 फिट तक खोल दिया गया है. यहां से 3,09490 क्यूसेक पानी नर्मदा नदी में छोड़ा जा रहा है. गेट खोले जाने की खबर लगते ही इटारसी और आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोग तवाडेम के खूबसूरत नजारे को देखने पहुंचे.

तवा डैम के 9 गेट 10 फिट तक खोले गए

निचली बस्तियों में अलर्ट जारी: कैचमेंट में हो रही बारिश के चलते तवा बांध का जल 14 जुलाई को 1155 फिट और 15 जुलाई को जल स्तर 1159 फिट रहा. वहीं अधिकतम जल भराव क्षमता 1166 फिट होने के बाद शुक्रवार को बांध के गेटों को खोला गया. तवा डैम परियोजना अधिकारी आरके श्रीवास्तव ने बताया कि ''जल भराव के चलते शुक्रवार सुबह तवा के 9 गेटों को 10 फिट खोला गया है. 30949 क्यूमेक्स पानी को बांध से छोड़ा जा रहा है. पानी छोड़ने के बाद निचली बस्तियों में अलर्ट जारी किया गया है''. वहीं सेठानी घाट का जल स्तर आज 938 फिट रहा. नर्मदापुरम में इस बार के सीजन में जिले में बीते साल की तुलना में दो गुना बारिश हो चुकी है. बीते साल 15 जुलाई तक कुल 2483.2 मिमी बारिश हुई थी, जबकि इस बार अब तक कुल 5350 मिमी बारिश हो चुकी है.
(Heavy Rain IN Narmadapuram) (Heavy Rain IN Itarsi) (Flood Situation in Itarsi) (9 Gates of Tawa Dam Opened)

नर्मदापुरम। मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम जिले के इटारसी में भारी बारिश के चलते कई इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई है. कई नदी नाले उफान पर आ गए हैं. जिसकी वजह से कई गांव के संपर्क टूट गया है. तवा डैम का जलस्तर भी बढ़ गया है. गुरुवार को जहां तवा डैम के 7 गेट खोले गए थे. वहीं आज शुक्रवार को करीब 13 गेटों में से 9 गेटों को 10 फिट तक खोल दिया गया है. यहां से 3,09490 क्यूसेक पानी नर्मदा नदी में छोड़ा जा रहा है. गेट खोले जाने की खबर लगते ही इटारसी और आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोग तवाडेम के खूबसूरत नजारे को देखने पहुंचे.

तवा डैम के 9 गेट 10 फिट तक खोले गए

निचली बस्तियों में अलर्ट जारी: कैचमेंट में हो रही बारिश के चलते तवा बांध का जल 14 जुलाई को 1155 फिट और 15 जुलाई को जल स्तर 1159 फिट रहा. वहीं अधिकतम जल भराव क्षमता 1166 फिट होने के बाद शुक्रवार को बांध के गेटों को खोला गया. तवा डैम परियोजना अधिकारी आरके श्रीवास्तव ने बताया कि ''जल भराव के चलते शुक्रवार सुबह तवा के 9 गेटों को 10 फिट खोला गया है. 30949 क्यूमेक्स पानी को बांध से छोड़ा जा रहा है. पानी छोड़ने के बाद निचली बस्तियों में अलर्ट जारी किया गया है''. वहीं सेठानी घाट का जल स्तर आज 938 फिट रहा. नर्मदापुरम में इस बार के सीजन में जिले में बीते साल की तुलना में दो गुना बारिश हो चुकी है. बीते साल 15 जुलाई तक कुल 2483.2 मिमी बारिश हुई थी, जबकि इस बार अब तक कुल 5350 मिमी बारिश हो चुकी है.
(Heavy Rain IN Narmadapuram) (Heavy Rain IN Itarsi) (Flood Situation in Itarsi) (9 Gates of Tawa Dam Opened)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.