होशंगाबाद। प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन होशंगाबाद के पचमढ़ी में तीन दिन के प्रवास पर हैं. जहां भारत स्काउट-गाइड नेशनल एडवेंचर इंस्टीट्यूट 2 फरवरी से 8 फरवरी तक कार्यक्रम आयोजित करेगा. लालजी टंडन ने आयोजित कार्यक्रम में 22 वें इंटरनेशनल एडवेंचर प्रोग्राम का उद्घाटन किया. जिसके बाद स्काउट-गाइड ने मार्च पास्ट कर राज्यपाल को सलामी दी.
इस अवसर पर राज्यपाल लालजी टंडन ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों को संबोधित किया. वहीं कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी. जिसके बाद राज्यपाल ने लक्ष्मी मजूमदार पार्क पचमढ़ी में स्काई साइकिलिंग का भी उद्घाटन किया.
बता दें की राज्यपाल लाल जी टंडन पहली बार हिल स्टेशन पचमढ़ी पहुंचे है. जहां से वे 6 फरवरी को पचमढ़ी स्थित पगारा ग्राम के स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे. राज्यपाल लाल जी टंडन 6 फरवरी को ही पचमढ़ी से भोपाल प्रस्थान करेंगे. इस अवसर पर कलेक्टर, कमिश्नर, आईजी, एसपी सहित आला प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहेंगे.