होशंगाबाद। नवरात्र के नौ दिन देवी की उपासना के माने जाते हैं, लेकिन देश और प्रदेश में लगातार महिलाओं के साथ बालात्कार की घटना हो रही है. जिसके विरोध में होशंगाबाद में कुछ लड़कियों ने तख्ती उठाकर शहर के मुख्य रास्ते पर प्रदर्शन कर किया. इन लड़कियों ने देश और प्रदेश में हो रही महिला अत्याचार के खिलाफ विरोध जताया है.
ये लड़कियां नवरात्र के 9 दिनों तक शहर के अलग-अलग मार्गों पर प्रदर्शन करेंगी. जिसको लेकर नवरात्र के पहले दिन पोस्टर लेकर सुबह से शहर के मुख्य मार्ग पर लड़किया खड़ी रहीं. इन सभी लड़कियों का कहना है कि लगातार देश में बलात्कार के मामले बढ़ रहे हैं.
नवदुर्गा में दुर्गा की शक्ति की उपासना के तौर पर मनाया जाता है. ऐसे में महिलाओं पर हो रहे अत्याचारों के विरोध में सभी लड़कियां प्रदर्शन कर रहीं हैं. इस ग्रुप में करीब 100 से ज्यादा महिला जुड़ी हुईं हैं, लेकिन फिलहाल अभी कुछ लड़कियां ही प्रदर्शन करने के लिये पहुंची हैं. ये लगतार भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में 9 दिन तक पोस्टर लेकर प्रदर्शन करेंगी. जिससे लोगों का महिला के प्रति सम्मान बढ़ सके. साथ ही इनका कहना है कि जागरूक होना लोगों का काम है, हमारा काम केवल काम करना है, जिसको लेकर पोस्ट थामकर प्रदर्शन कर रहे हैं.