ETV Bharat / state

इटारसी से हबीबगंज के बीच तीसरी रेल लाइन पर जल्द चलेगी ट्रेनें, पश्चिम मध्य रेलवे के महाप्रबंधक ने लिया जायजा - इटारसी से हबीबगंज के बीच तीसरी रेललाइन

हबीबगंज से इटारसी के बीच तीसरी लाइन का काम चल रहा है. पश्चिम मध्य रेलवे के महाप्रबंधक सहित अन्य अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर काम का जायजा लिया. लाइन के लिए काटे गए पेड़ों की भरपाई के लिए एक लाख पेड़ों को लगाने के लिए विभाग ने राशि अलॉट कर दी है. जल्द ही इस तीसरी लाइन पर ट्रेनें चलाई जाएंगी.

Third Railline Inspection
तीसरी रेललाइन का जायजा
author img

By

Published : Jul 31, 2020, 10:06 PM IST

होशंगाबाद। जिले के बुधनी से बरखेड़ा के बीच घाट सेक्शन में तीसरी रेललाइन का काम तेजी से किया जा रहा है. रेल विकास निगम ने बीच में आ रहे एक लंबे टनल को पूरा कर लिया है. 26.50 किमी हिस्से में 5 टनल बनाए जाने हैं. पश्चिम मध्य रेलवे के महाप्रबंधक शैलेंद्र कुमार सिंह, मुख्यालय के मुख्य ट्रैक इंजीनियर राजेश अरोरा, मंडल रेल प्रबंधक भोपाल के उदय बोरवणकर, आर.वी.एन.एल. के मुख्य परियोजना प्रबंधक अतुल निगम एवं मंडल के विभागाध्यक्षों के साथ शुक्रवार को इस निर्माण काम का जायजा लिया गया. उन्होंने 1080 मीटर लंबे बने पहले टनल के भीतर जाकर जायजा लिया.

तीसरी रेललाइन का जायजा

हबीबगंज से इटारसी के बीच ओवर ट्रैफिक को देखते हुए करीब 99 किमी लंबी तीसरी रेल लाइन बिछाई जा रही है. इसमें से बरखेड़ा से बुधनी के बीच 33 किमी लंबे रेल लाइन का काम चल रहा है. जिससे 26.50 किमी घाट सेक्शन है, जिसके निर्माण में वन्य जीव संरक्षण के लिए लाइन पर 5 ओवर पास, 9 अंडर पास, जानवरों को पानी पीने के लिए डैम, एक जल भंडार, जिस पर सौर ऊर्जा से संचालित बोरवेल है, जो रेलवे ने लगाया है.

Rail line work speeded up
तेज हुआ रेल लाइन का काम

लाइन के निर्माण के लिए काटे गए पेड़ों की भरपाई के लिए एक लाख पेड़ों को लगाने के लिए धनराशि वन विभाग को दी गई है. यह लाइन दिसंबर 2022 तक चालू हो जाने के लिए प्रस्तावित है. इस लाइन के बन जाने से इटारसी से बीना तक तीसरी लाइन का निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा. इस लाइन के चालू होने पर गाड़ियों की गति बढ़ने के साथ क्षेत्र की भी प्रगति होगी.

Officers arrived on the spot
मौके पर पहुंचे अधिकारी

इटारसी से बुधनी के बीच 25 किमी और हबीबंगज से बरखेड़ा के बीच करीब 41 किमी हिस्से में तीसरी रेल लाइन का काम पूरा हो गया है. इटारसी से बुधनी के बीच 2019 से गुड्स ट्रेनें चलाई जा रही हैं. वहीं हबीबंगज से बरखेड़ा के बीच तीसरे ट्रैक पर ट्रेनें दीवाली से पहले शुरू हो जाएंगी.

Rail tunnel
रेल टनल

रेलवे महाप्रबंधक शैलेंद्र सिंह ने इटारसी रेलवे स्टेशन पर पहुंचकर वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर (डीजल) के नेतृत्व में बनाई गई करेंसी सेनेटाइजर मशीन और टीआरएस इटारसी के नेतृत्व में तैयार किया गया मटेरियल मैनेजमेंट ऐप की जानकारी ली और तकनीकी खूबियों को जानकर कर्मचारियों की तारीफ की.

होशंगाबाद। जिले के बुधनी से बरखेड़ा के बीच घाट सेक्शन में तीसरी रेललाइन का काम तेजी से किया जा रहा है. रेल विकास निगम ने बीच में आ रहे एक लंबे टनल को पूरा कर लिया है. 26.50 किमी हिस्से में 5 टनल बनाए जाने हैं. पश्चिम मध्य रेलवे के महाप्रबंधक शैलेंद्र कुमार सिंह, मुख्यालय के मुख्य ट्रैक इंजीनियर राजेश अरोरा, मंडल रेल प्रबंधक भोपाल के उदय बोरवणकर, आर.वी.एन.एल. के मुख्य परियोजना प्रबंधक अतुल निगम एवं मंडल के विभागाध्यक्षों के साथ शुक्रवार को इस निर्माण काम का जायजा लिया गया. उन्होंने 1080 मीटर लंबे बने पहले टनल के भीतर जाकर जायजा लिया.

तीसरी रेललाइन का जायजा

हबीबगंज से इटारसी के बीच ओवर ट्रैफिक को देखते हुए करीब 99 किमी लंबी तीसरी रेल लाइन बिछाई जा रही है. इसमें से बरखेड़ा से बुधनी के बीच 33 किमी लंबे रेल लाइन का काम चल रहा है. जिससे 26.50 किमी घाट सेक्शन है, जिसके निर्माण में वन्य जीव संरक्षण के लिए लाइन पर 5 ओवर पास, 9 अंडर पास, जानवरों को पानी पीने के लिए डैम, एक जल भंडार, जिस पर सौर ऊर्जा से संचालित बोरवेल है, जो रेलवे ने लगाया है.

Rail line work speeded up
तेज हुआ रेल लाइन का काम

लाइन के निर्माण के लिए काटे गए पेड़ों की भरपाई के लिए एक लाख पेड़ों को लगाने के लिए धनराशि वन विभाग को दी गई है. यह लाइन दिसंबर 2022 तक चालू हो जाने के लिए प्रस्तावित है. इस लाइन के बन जाने से इटारसी से बीना तक तीसरी लाइन का निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा. इस लाइन के चालू होने पर गाड़ियों की गति बढ़ने के साथ क्षेत्र की भी प्रगति होगी.

Officers arrived on the spot
मौके पर पहुंचे अधिकारी

इटारसी से बुधनी के बीच 25 किमी और हबीबंगज से बरखेड़ा के बीच करीब 41 किमी हिस्से में तीसरी रेल लाइन का काम पूरा हो गया है. इटारसी से बुधनी के बीच 2019 से गुड्स ट्रेनें चलाई जा रही हैं. वहीं हबीबंगज से बरखेड़ा के बीच तीसरे ट्रैक पर ट्रेनें दीवाली से पहले शुरू हो जाएंगी.

Rail tunnel
रेल टनल

रेलवे महाप्रबंधक शैलेंद्र सिंह ने इटारसी रेलवे स्टेशन पर पहुंचकर वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर (डीजल) के नेतृत्व में बनाई गई करेंसी सेनेटाइजर मशीन और टीआरएस इटारसी के नेतृत्व में तैयार किया गया मटेरियल मैनेजमेंट ऐप की जानकारी ली और तकनीकी खूबियों को जानकर कर्मचारियों की तारीफ की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.