ETV Bharat / state

इटारसी से प्रयागराज तक दौड़ेगी ट्रेन, 22 जनवरी को मिलेगी सौगात

इटारसी से प्रयागराज छिक्की कोविड स्पेशल को चलाने हरी झंडी मिल गई है.लगभग 44 स्टेशनों पर यह ट्रेन दो से पांच मिनट रूकेगी.

from-22-january-train-resume-from-itarsi-junction
22 जनवरी से दौड़ेगी इटारसी से प्रयागराज तक दौड़ेगी ट्रेन
author img

By

Published : Jan 20, 2021, 1:40 AM IST

होशंगाबाद। प्रदेश के सबसे बड़े रेलवे जंक्शन इटारसी में कोविड-19 के कारण 22 मार्च से बंद ट्रेनों को अब रेलवे शुरू करने जा रहा है. इटारसी से 10 महीने बाद पहली ट्रेन इटारसी से प्रयागराज छिक्की कोविड स्पेशल को चलाने हरी झंडी मिल गई है. ये ट्रेन पूरी तरह से आरक्षित रहेगी. यानि कि इसमें जनरल में बैठने के लिए सीट आरक्षति करना जरुरी होगा.इटारसी से ये ट्रेन लगभग 44 स्टेशनों पर दो से पांच मिनट रूकेगी.

पश्चिम मध्य रेलवे जबलपुर की सीपीआरओ प्रियंका दीक्षित ने बताया कि 01117 इटारसी से 22 जनवरी से शाम 17.40 बजे रोज चलेगी, जो कि जबलपुर 23.55 बजे, सतना होकर अगले दिन सुबह 9.55 बजे प्रयागराज छिक्की पहुंचेगी. 23 जनवरी को यह ट्रेन 01118 प्रयागराज छिक्की से रात्रि 20.15 बजे चलकर अगले दिन सुबह 5.45 जबलपुर होकर 11.10 बजे इटारसी पहुंचेगी.

रोज चलेगी ट्रेन

इस तरह उक्त ट्रेन आगामी आदेश तक यह ट्रेन रोज चलेगी. इस ट्रेन में 04 स्लीपर, 6 जनरल, 2 एसएलआर समेत कुल 14 कोच रहेंगे.

होशंगाबाद। प्रदेश के सबसे बड़े रेलवे जंक्शन इटारसी में कोविड-19 के कारण 22 मार्च से बंद ट्रेनों को अब रेलवे शुरू करने जा रहा है. इटारसी से 10 महीने बाद पहली ट्रेन इटारसी से प्रयागराज छिक्की कोविड स्पेशल को चलाने हरी झंडी मिल गई है. ये ट्रेन पूरी तरह से आरक्षित रहेगी. यानि कि इसमें जनरल में बैठने के लिए सीट आरक्षति करना जरुरी होगा.इटारसी से ये ट्रेन लगभग 44 स्टेशनों पर दो से पांच मिनट रूकेगी.

पश्चिम मध्य रेलवे जबलपुर की सीपीआरओ प्रियंका दीक्षित ने बताया कि 01117 इटारसी से 22 जनवरी से शाम 17.40 बजे रोज चलेगी, जो कि जबलपुर 23.55 बजे, सतना होकर अगले दिन सुबह 9.55 बजे प्रयागराज छिक्की पहुंचेगी. 23 जनवरी को यह ट्रेन 01118 प्रयागराज छिक्की से रात्रि 20.15 बजे चलकर अगले दिन सुबह 5.45 जबलपुर होकर 11.10 बजे इटारसी पहुंचेगी.

रोज चलेगी ट्रेन

इस तरह उक्त ट्रेन आगामी आदेश तक यह ट्रेन रोज चलेगी. इस ट्रेन में 04 स्लीपर, 6 जनरल, 2 एसएलआर समेत कुल 14 कोच रहेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.