होशंगाबाद। पूर्व केंद्रीय मंत्री सरताज सिंह जिले के सिवनी मालवा रेस्ट हाउस पहुंचे. जहां उन्होंने कांग्रेसी पदाधिकारियों सहित कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. सरताज सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कई मामलों में अच्छे हो सकते हैं, लेकिन आर्थिक नीति के रूप में उनका प्रशासन विफल रहा है. लोगों के व्यापार चौपट हो गए हैं, उद्योग लग नहीं रहे हैं, बल्कि लगे हुए उद्योग भी बंद हो रहे हैं. बेरोजगारी बढ़ रही है, हिन्दुस्तान में हरसाल दो करोड़ जनसंख्या बढ़ रही है.
उनका कहना है कि नौजवान जो बेरोजगार होकर घूम रहे हैं, जब उसका आक्रोश इकट्ठा होकर सामूहिक रूप से फूटेगा तो विस्फोट होगा और देश उस दिशा में बढ़ रहा है, वो खतरनाक है.
अतिवृष्टि होने पर खराब हुई फसल को लेकर सरताज सिंह ने कहा है की फसल का मुआवजा देना चाहिए. सरकार की जिम्मेदारी है, हमेशा देते रहे हैं, अभी भी देंगे. समस्या केवल इतनी है की प्रदेश की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है.