होशंगाबाद। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सीताशरण शर्मा ने विधानसभा क्षेत्र में हुए तबादलों को लेकर सरकार से जानकारी मांगी है. उन्होंने ये जानकारी 5 दिसंबर 2018 से जून 2019 तक की मांगी है. ये जानकारी मांगने पर कांग्रेस में हड़कंप मच गया है.
सीतशरण ने बताया कि उन्होंने पत्र लिखकर ये जानकारी मांगी है कि मध्यप्रदेश के कितने आईएएस और आईपीएस अधिकारियों के तबादले 5 दिसंबर 2018 से जून 2019 तक किए गए हैं. पूर्व विधानसभा अध्यक्ष के इस विधानसभा में प्रश्न लगाने की जानकारी के अलावा उन्होंने कितने एमपी और एमएलए की सिफारिश से तबादले किए गए हैं उसकी भी जानकारी मांगी है.