होशंगाबाद। लॉकडाउन के एक महीने से अधिक का समय होने के बाद भी मजदूरों का पलायन लगातार जारी है. हालांकि सरकार ने वाहनों के जरिए मजदूरों को लाना शुरू कर दिया है.लेकिन कई मजदूर ऐसे हैं, जिन्हें आशा की कोई किरण नहीं दिख रही है. जिसके चलते वो पैदल ही अपने घर के लिए निकल पड़े हैं. ऐसे ही कुछ मजदूर मुंबई से पैदल इलाहाबाद जा रहे हैं. इस दौरान वो सोहगपुर पहुंचे. जहां उन्हे समाजसेवियों द्वारा भोजन कराया गया.
लॉकडाउन की वजह से इनकी रोजी-रोटी छीन ली है. जिससे ये भूखे ही अपने घरों के लिए निकल पड़े हैं. इस दौरान वो मुंबई के कल्याण से इलाहाबाद तक 1500 किलोमीटर का सफर तय करने वाले हैं. मजदूरों ने बताया कि उन्होंने कंपनी के मालिक और प्रशासन ने मदद की गुहार लगाई. लेकिन किसी ने उनकी सहायता नहीं की. जिसके चलते वो पैदल ही अपने घर जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि वो 10 दिन पहले महाराष्ट्र के कल्याण से निकले हैं. इस दौरान सोहागपुर पहुंचने पर पुलिस ने उनसे पूछताछ की. वहीं श्रीराम सेना के माध्यम से उन्हें भोजन दिया गया.
वहीं कुछ मजदूर मंडीदीप से चलकर लखनादौन के लिए जा रहे थे. इन मजदूरों के लिए भी भोजन की व्यवस्था सोहागपुर के समाजसेवी संगठनों ने की.