होशंगाबाद। जिला खाद्य एवं औषधि विभाग ने किराना दुकान पर छापामार कार्रवाई करते हुए 75 लीटर खुला सोयाबीन ऑयल जब्त किया. दुकानदार के खुले ऑयल बेचने की शिकायत कलेक्टर को दो बार की गई थी जिसके बाद इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. वहीं ये ऑयल सैंपलिंग के लिए भेज दिया गया है. जब्त किए गए इस तेल की कीमत 6 हजार रुपए बताई जा रही है.
शहर में कई दुकानों पर ये खुला तेल पैकिंग कर बेचा जा रहा है. जिसकी शिकायत कलेक्टर से कई बार की गई है. हालांकि अभी तक उन दुकानों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है.