इटारसी। होशंगाबाद जिले में हो रही बारिश से सूखी नदी उफान पर आ गयी है. भारी बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. सूखी नदी में उफान होने से बैतूल-भोपाल मार्ग करीब दो घंटे तक बंद रहा. उफनती नदी के दौरान लोग जान जोखिम में डालकर पुल पार करते नजर आए. इसका एक वीडियो भी सामने आया है.
वीडियो में साफ दिख रहा है कि कोई बच्चों के साथ है तो कोई वाहनों के. मामले में प्रशासन की लापरवाही सामने भी आयी है. प्रशासन ने पुल पर पानी होने के बाद भी लोगों को उस पार जाने से नहीं रोका. तेज बारिश के चलते नेशनल हाईवे 69 दो घंटे तक बाधित रहा. जिससे नदी के दोनों किनारे वाहनों की लंबी कतारें लग गयी.