होशंगाबाद। शहर में दो पक्षों में हुए विवाद में एक युवक को गोली मारने का मामला सामने आया है. देर रात नेहरू पार्क के पास सीएमओ बंगले के सामने सुबह चार बजे दो पक्षों में किसी बात पर विवाद हो गया. जिसमें एक युवक ने आशीष पाठक नाम के युवक के पैर में गोली मार दी.
गोली चलाने वाले युवक पहचान हेमंत पटेल के रूप मे हुई है, घटना के बाद घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. लेकिन अभी तक थाने में किसी भी प्रकार की एफआईआर दर्ज नहीं की गई है.
बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों मे जुआ फड़ पर रुपए को लेकर विवाद था. इसी दौरान दोनों तरफ से करीब 15 से 20 लोगों बीच जमकर हाथापाई हुई. वही विवाद बढ़ने पर आरोपी हेमंत ने देशी कट्टे से आशीष पर फायर कर दिया. फायरिंग के बाद आरोपी मौके से भाग निकले.
घायल आशीष ने बताया कि सुबह चार बजे वह नर्मदा नदी पर स्नान के लिए जा रहा था. तभी सीएमओ बंगले के पास आरोपी ने गाड़ी रोक कर गाली गलौज कर शराब के नशे में गोली चला दी.
पुलिस ने मौके से देसी कट्टा बंदूक का खोल सहित अन्य हत्यार बरामद किये है. बताया जा रहा कि आरोपी हेमंत आदतन अपराधी है. जिस पर कई मामले दर्ज हैं. थानों में मामले दर्ज हैं. हाल ही में वह बुधनी में भी गोली चलाने की घटना को अंजाम दे चुका है. जिसके बाद जमानत पर छूट कर आया था.