होशंगाबाद। मुरैना में हुई शराब से मौतों के बाद जिला प्रशाशन भी सतर्क हो गया है, और लगातार जिला आबकारी अधिकारी अभिषेक तिवारी के मार्गदर्शन में अवैध मदिरा विक्रेताओं के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है.
संयुक्त दल का गठन
इसी अभियान के अंतर्गत सहायक जिला आबकारी अधिकारी अजीत एक्का के नेतृत्व में एक संयुक्त दल का गठन किया गया. आबकारी दल ने शहर के बालागंज क्षेत्र में संयुक्त छापामार छापामार कार्रवाई की. इस कार्रवाई में 2600kg महुआ लाहान और 105 लीटर हाथ भट्टी शराब , 2 पेटी देसी सादा शराब जब्त कर आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34.1( क) के तहत 8 प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिए गए .
शराब की कीमत डेढ़ लाख के पार
जब्त शराब की कीमत डेढ़ लाख रुपया अनुमानित है. आज की कार्रवाई में आबकारी उप निरीक्षक सुयश फौजदार ,राजेश साहू ,वासुदेवाचार्य त्रिपाठी ,हेमंत चौकसे ,रघुवीर सिंह राठौर और होशंगाबाद जिले के समस्त मुख्य आरक्षक एवं आरक्षक का सराहनीय योगदान रहा.