होशंगाबाद। जिले के इटारसी में हर बुधवार को महिलाओं को वैक्सीन लगेगी. यह पहल बीजेपी के विधायक डॉ. सीताशरण शर्मा ने महिलाओं में वैक्सीनेशन को बढावा देने के लिए शुरू की है. इसके बेहतर परिणाम भी अब सामने आने लगे है. बुधवार को इसकी शुरुआत होते ही महिलाओं में जबरदस्त उत्साह देखा गया. महिलाओं के एक अलग सेंटर पर 100 प्रतिशत वैक्सीनेशन का टारगेट भी पूरा किया.
महिलाओं के लिए विशेष सेंटर
महिलाओं में टीकाकरण कमी को देखते हुये बीजेपी के विधायक डॉ. सीताशरण शर्मा ने शासन को एक पत्र लिखा था कि वैक्सीन के लिये महिलाओं का विशेष सेंटर बनाया जाए. इसके बाद बुधवार को एसडीएम और अस्पताल अधीक्षक के सहयोग से महिलाओं के लिए वैक्सीनेशन की शुरुआत की गई. इटारसी के गर्ल्स स्कूल में 18 से ज्यादा उम्र की युवतियों और 45 से ज्यादा उम्र की महिलाओं के लिए वैक्सीनेशन का आयोजन किया गया.
पहले बुधवार को 100 फीसदा वैक्सीनेशन
पहले बुधवार को 400 महिलाओं और युवतियों ने यहां पहुंच कर वैक्सीन लगावाई. महिलाओं की सुविधाओं के लिए विशेष तौर पर तैयारियां भी की गई थी. पहले बुधवार को 400 डोज लगाने का लक्ष्य रखा गया था और पहले ही बुधवार को लक्ष्य 100 फीसदी पूरा हो गया. बीजेपी विधायक डॉ. सीताशरण शर्मा, एसडीएम मदन रघुवंशी, सरकारी अस्पताल अधीक्षक डॉ. राकेश चौधरी और अस्पताल के सभी स्टाफ के प्रयासों से 100% वैक्सीनेशन हुआ.