होशंगाबाद। कोरोना के कहर के बीच अगर कोई सबसे अहम जिम्मेदारी निभा रहे हैं तो वे डॉक्टर है. ऐसे में जहां एक तरफ डॉक्टरों पर हमले की खबरें सामने आई थी. लेकिन होशंगाबाद जिले के सोहागपुर से कुछ अच्छी तस्वीरें भी सामने आई. यहां के सरकारी अस्पताल में पत्रकार और समाजसेवी लोगों तालियां बजाकर डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मचारियों का उत्साह वर्धन किया.
स्थानीय लोगों ने ताली बजाकर उनका डॉक्टरों का उत्साह बढ़ाया.इस दौरान डॉक्टरों ने समाजसेवी पत्रकारों का हृदय से आभार व्यक्त किया. उन्होंने सभी से आग्रह किया कि कोरोना वायरस से बचने के लिए वे दिन रात मेहनत कर रहे हैं. इसलिए आम लोग भी संकट की इस घड़ी में उनका सहयोग करे. लॉक डाउन का पालन रे और घरों से बाहर न निकले. क्योंकि कोरोना वायरस को सावधानी से ही हाराया जा सकता है.