होशंगाबाद। जिले के इटारसी तहसील में हर महीने 1 करोड़ 20 लाख रुपए की बिजली चोरी हो रही है, इसका खुलासा मध्यप्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड के अधिकारी ने की है.
बता दें कि सबसे ज्यादा बिजली चोरी इटारसी के नाना मोहल्ला बस्ती में और पुराने इटारसी कावड़ मोहल्ले में हो रही है. इसके अलावा इटारसी के कई रिहायशी इलाकों में भी बिजली चोरी लगातार जारी है.
बिजली चोरी रोकने के लिए बिजली विभाग ने कड़े कदम भी उठाने शुरू कर दिए हैं और इसके बावजूद इटारसी में 18 से 20 प्रतिशत बिजली की चोरी हो रही है, जिससे मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड को हर साल 1 करोड़ 20 लाख रुपए का नुकसान हो रहा है.