होशंगाबाद। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और इटारसी विधायक डॉ सीताशरण शर्मा ने पूर्व की कमलनाथ सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि 15 महीने की सरकार में केवल ट्रांसफर उद्योग फला-फूला है.
तत्कालीन सरकार ने अंधाधुंध ट्रांसफर किए. जिससे राज्य के वित्तीय संसाधन भी खराब हुए. साथ ही प्रदेश में एडमिनिस्ट्रेशन पैरालिसिस की स्थिति भी बनी. किसी भी प्रशासनिक अधिकारी की पद स्थापना सुनिश्चित नहीं थी, जिसका खामियाजा जनता को भी भुगतना पड़ा.
इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए उन्होंने जुलाई के विधानसभा सत्र में प्रश्न भी पूछा था कि आखिर कितने ट्रांसफर हुए और किसकी सिफारिश से हुए. इसमें कितना पैसा खर्च हुआ. पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीताशरण शर्मा ने कहा कि ट्रांसफर का एक सिस्टम होता है. जिसके आधार पर ही ट्रांसफर होना चाहिए. अगर अनावश्यक रूप से खर्च हुआ इससे आम लोगों को परेशानी होती है.