होशंगाबाद। कोविड-19 के संक्रमण ने पूरी दुनिया में कोहराम मचा रखा है. जिसके चलते लगे लॉकडॉउन के समय सभी अपने घरों में कैद हैं. स्कूलों में बीते डेढ़ माह से ताले लगे हुए है. वहीं इस वायरस के अटैक में तकनीक बड़ा सहारा बनकर सामने आई है. कई निजी स्कूल बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाई करवा रहा है, ऐसे में शासकीय स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को दूरदर्शन के माध्यम से पढ़ाया जा रहा है. दूरदर्शन के 'क्लास रूम' कार्यक्रम में पहले दिन बच्चों गणित विषय में लघुत्तम-समापवर्तक की जानकारी दी गई.
दरअसल प्रदेश में कई निजी स्कूल बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाई करवा रहे हैं. ऐसे में सरकारी स्कूल के बच्चों की पढ़ाई प्रभावित ना हो, इसके लिए सरकार ने दूरदर्शन पर क्लास रूम नामक कार्यक्रम की शुरूआत की है. ये कार्यक्रम 11 मई से शुरू हुआ है. ये कार्यक्रम सोमवार से शुक्रवार तक दिन में दो बार प्रसारित होगा. मध्यप्रदेश में स्कूल शिक्षा विभाग ने कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए लागू किये गए लॉकडाउन की अवधि में प्रदेश के विद्यार्थी अपने घर पर नियमित अध्ययन कर सकें, इसके लिये इस कार्यक्रम की शुरूआत की गई है.
सोमवार को ये कार्यमक्रम टेलिकास्ट किया गया, अब सोमवार से शुक्रवार तक प्रतिदिन ये कार्यक्रम दिन में दो बार प्रसारित होगा. लोक शिक्षण संचालनालय ने इस कार्यक्रम को दूरदर्शन के सहयोग से 10वीं और 12वीं कक्षाओं के लिए विषयगत पर तैयार किया है. जिसमें एक घंटे की समयावधि में विषय की कठिनाइयों को वीडियो के माध्यम से समझाया जाएगा. सप्ताह में 5 दिन दोपहर 12 बजे से 1 बजे तक कक्षा 10 के लिए और दोपहर 3 बजे से 4 बजे तक कक्षा 12 वीं के लिए शैक्षिक कार्यक्रम प्रसारित किया जाएगा.