होशंगाबाद। सिवनी मालवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भले ही लाखों रुपए की लागत से बनकर तैयार हो चुका है, पर प्रशासन की लापरवाही और उदासीनता के चलते यहां अव्यवस्थाओं का आलम चरम पर है. ऐसा ही एक मामला होशंगाबाद जिले में सिवनी मालवा के भीमराव अंबेडकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रविवार को देखने को मिला जब डॉक्टर की ड्यूटी होने के बाद भी वो अस्पताल से नदारद नजर आए.
वहीं ओपीडी के पास मरीजों की लाइन लग गई. ओपीडी संचालक के यह बोल पर्ची नहीं काट रह था कि ड्यूटी पर जो डॉक्टर हैं वो आज नहीं आए हैं. जिसके बाद मौके पर उपस्थित कुछ मरीजों ने एसडीएम रविशंकर राय को फोन पर इसकी सूचना दी. तब उन्होनें दूसरे पदस्थ डॉक्टर को फोन कर अस्पताल पहुंचाया.
एसडीएम रविशंकर राय ने बताया की उनके पास सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में परेशान हो रहे मरीजों के फोन आए थे. जिसके बाद उन्होनें डॉ ऋषि चौबे को निर्देशित किया गया था कि वो अस्पताल पहुंचे. एसडीएम ने घटना के बाद नायब तहसीलदार को अस्पताल भेज पंचनामा बनवाया है, साथ ही उन्होंने कहा है कि अनुपस्थित ड्यूटी डॉक्टर की गलती पाई जाती है तो उस पर कार्रवाई की जाएगी.