होशंगाबाद। भाजपा किसान मोर्चा के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्य अध्यापक संघ के संरक्षक दर्शन सिंह चौधरी होशंगाबाद जिले की सिवनी और मालवा जिले पहुंचे. जहां ड्रीम कॉलोनी में अध्यापक शिक्षक सम्मेलन में सम्मिलित हुए. जहां शिक्षक एवं शिक्षिकाओं द्वारा उनका सम्मान किया गया. कार्यक्रम में पुरानी पेंशन बहाली, सातवें वेतनमान का एरियर और क्रमोन्नति सूची विसंगति सहित स्थानांतरण नीति पर चर्चा की गई.
प्रदेश अध्यक्ष व संरक्षक द्वारा सभी अध्यापकों को यह भरोसा दिलाया गया कि जब तक हम पुरानी पेंशन की बहाल नहीं करवा लेंगे, हमारा आंदोलन जारी रहेगा. वहीं अपने उद्बोधन में दर्शन सिंह चौधरी ने कहा हमारी एक ही शर्त है भारत के जितने भी उद्योगपति हैं. भारत के जितने नेता हैं, भारत के जितने भी बड़े बड़े लोग हैं उनके बच्चे उन विद्यालयों में पढ़ें, जहां सरकारी शिक्षक पढ़ाते हैं.
जब हमारे देश का विधान एक है, संविधान एक है, तो देश की शिक्षा नीति भी एक होनी चाहिए. इस अवसर पर अतिथि संघ के संरक्षक दर्शन सिंह चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष जगदीश यादव, जिला अध्यक्ष उमेश ठाकुर,सहित कई अधिकारी और कर्मचारी शामिल रहे.